अमेठी. अमेठी में फोन के ट्रू कॉलर पर केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के नाम का इस्तेमाल करना युवक को महंगा पड़ गया. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विषुव मिश्र की तहरीर पर पुलिस ने 420 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्जकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है. आरोपी युवक भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता बताया जा रहा है और उसकी कई तस्वीरें भाजपा नेताओं के साथ की सामने आई है.
दरअसल यह पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के भुसियावा गांव का है, जहां के रहने वाला राहुल दुबे नामक युवक पिछले कई दिनों से अपने मोबाइल का नंबर मिनिस्टर दिल्ली स्मृति ईरानी के नाम से ट्रूकॉलर पर सेव किया था. राहुल जब किसी को फोन करता हो सामने वाले मोबाइल पर मिनिस्टर दिल्ली स्मृति ईरानी लिखकर आता था.
स्मृति ईरानी के नाम का गलत इस्तेमाल करता था युवक
आरोप है कि इसी नाम का राहुल दुबे गलत इस्तेमाल करता था. इसी मामले को लेकर अमेठी के भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विषुव मिश्र की तहरीर पर मुंशीगंज थाने में धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. मुकदमा दर्ज होते ही मुंशीगंज पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर धारा 151 के तहत चालान किया, जिसके बाद युवक को अमेठी तहसील से जमानत मिली.
भाजपा कार्यकर्ता बताया जा रहा है युवकबताया जा रहा है कि युवक राहुल दुबे भाजपा का पुराना कार्यकर्ता है. राहुल की कई तस्वीरें स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ ही प्रदेश स्तरीय भाजपा नेता और कई मंत्रियों के साथ हैं. भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विषुव मिश्र की तहरीर पर मुंशीगंज थाने में धारा 419, 420 और 501 के तहत मुकदमा दर्ज दर्ज हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Amethi news, Smriti Irani, UP newsFIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 23:30 IST
Source link
President Murmu links community participation to national security, economic growth
She also underlined that the civil police and internal security agencies must function with a spirit of service…
