Health

immediate treatment in initial symptoms of stroke may be dangerous nsmp | Stroke के शुरुआती लक्षण दिखते ही तुरंत कराएं इलाज, वरना हो सकता है खतरा



Stroke Symptoms: बीते कुछ समय से लोगों की जीवनशैली में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. अनियमित दिनचर्या लोगों के जीवन पर गहरा असर डाल रही है. जिसकी वजह से लोग दिमाग से जुड़ी समस्याएं तेजी से शिकार हो रहे हैं. इन दिनों भारत में स्ट्रोक के मामले काफी बढ़ रहे हैं. इस बीमारी में अगर समय रहते मरीज का इलाज किया जाता है तो व्यक्ति के पूरी तरह से स्वस्थ रहने की संभावना रहती है. लेकिन वहीं उपचार में देरी होने पर स्ट्रोक शारीरिक व मानसिक सेहत को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. जिससे व्यक्ति की जान भी जा सकती है. स्ट्रोक के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर वर्ष 29 अक्टूबर को विश्व स्ट्रोक दिवस मनाया जाता है. आइय जानते हैं स्ट्रोक के लक्षणों के बारे में.    ये हैं शुरुआती लक्षण अगर आपके एक तरफ के हाथ-पैर कमजोर होते हैं तो ये स्ट्रोक का प्रारंभिक लक्षण हो सकता है. इसके साथ ही बोलने में परेशानी होना, धुंधला दिखना, चेहरे पर कमजोरी आना या टेढ़ा होना, शरीर का कोई भी हिस्सा सुन्न पड़ जाना, शरीर पर नियंत्रण खो देना ये सभी स्ट्रोक के लक्षण हैं. ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज या डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
क्या है कारण
स्ट्रोक के मामले तेजी से बढ़ने की सबसे बड़ वजह है हाई ब्लड प्रेशर. वहीं डायबिटीज, दिल की बीमारी, धूम्रपान का अधिक सेवन, अनियंत्रित कोलेस्ट्राल, अल्कोहल का सेवन ये सभी मुख्य कारण हो सकते हैं. स्ट्रोक की बीमारी से बचने के लिए आपको इन सभी चीजों का सवेन नहीं करना चाहिए. साथ ही सेहत का विशेष ध्यान देना होगा.  दो तरह के Strokeआपको बता दें स्ट्रोक की समस्या दो कारणों से होती है. पहला कारण है मस्तिष्क को मिलने वाली रक्त की पर्याप्त मात्रा का बाधित होना. इसमें आर्टिलरी फट जाती है, जिससे मस्तिष्क के किसी भी भाग में रक्त का थक्का बनने लगता है. इसे माइनर स्ट्रोक कहते हैं. दूसरा कारण है आर्टिलरी के फटने से अधिक रक्तस्राव का होना. इसमें रक्त मस्तिष्क के किसी भाग में जमा होने लगता है. इससे दिमाग की कार्य प्रणाली बाधित होने लगती है. जिसे मेजर स्ट्रोक कहते हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top