Uttar Pradesh

रीवा सड़क हादसा : सीएम शिवराज ने जताया दुख, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से की बात



रीवा. रीवा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. सरकार ने मृतकों के परिवार और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया. मृतकों के परिवार को 1 लाख रुपए की सहायता और घायलों का इलाज निशुल्क और 10 हजार रुपए दिए जाएंगे. बस दुर्घटना में मारे गए ज्यादातर लोग यूपी और बिहार के थे. सीएम शिवराज ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की.
सीएम ने रीवा में हुए हादसे पर दुख जताया. जारी बयान में कहा गया की रीवा में त्योंथर के पास सोहागी में दुखद दुर्घटना हुई. घटना का पता चलते ही कलेक्टर एसपी सहित पूरा अमला राहत और बचाव कार्य में लग गया. प्रशासन ने लोगों को निकाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घायलों का इलाज संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है. सभी का इलाज निशुल्क किया जाएगा.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जतायासीएम ने कहा मुझे कहते हुए बहुत दुख है कि हादसे में 15 लोगों को नहीं बचाया जा सका. मृतकों के पार्थिव शरीर अभी त्योंथर में सुरक्षित रखे गए हैं. उन्हें प्रयागराज इलाहाबाद भेजने की व्यवस्था की जा रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. घायलों का निशुल्क इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- रीवा बस हादसा : प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, मृतकों में ज्यादातर बिहार-यूपी के यात्री

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलानघटना के बाद से ही मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का प्रशासन सक्रिय है. सीएम ने कहा मैं तो यही कहूंगा कि जो बेहतर राहत और बचाव काम हो सके वह हमारे प्रशासन ने करने की कोशिश की है. इस घटना में जिन लोगों को नहीं बचाया जा सका है. उनके परिवारों को एक लाख रुपए की सहायता राशि मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से दी जाएगी. जो घायल हैं उनमें से कुछ की अस्पताल से छुट्टी हो गई है. लेकिन उन्हें भी 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. इस दुख की घड़ी में मध्य प्रदेश सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Accident in MP, CM Madhya Pradesh MP News, CM Shivraj Singh Chauhan, Latest news in hindi, Madhya Pradesh News Updates, Rewa News, ShivrajFIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 14:54 IST



Source link

You Missed

Indore’s 'dancing cop' in trouble over sending unsolicited messages to woman on social media
Top StoriesSep 18, 2025

इंदौर के ‘नाचते हुए पुलिस अधिकारी’ को सोशल मीडिया पर महिला को अनचाहे मैसेज भेजने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक युवती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top