Uttar Pradesh

जब क्लासरूम में भिड़ गईं 2 महिला टीचर,बच्‍चों के सामने घसीटा और पीटा, जमकर तमाशा



बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक कंपोजिट विद्यालय उस समय अखाड़ा बन गया, जब एक सहायक अध्यापिका ने क्लास रूम में प्रधानाध्यापिका को जमकर पीटा. बताया जा रहा है कि दबंग सहायक अध्यापिका आए दिन अनावश्यक बच्चों की पिटाई करती रहती है. सहायक अध्यापिका को रोका जाता है तो वह दबंगई करती है. आज फिर सहायक अध्यापिका बच्चों की पिटाई कर रही थी.
स्कूल में मौजूद प्रधानाध्यापिका ने जब उसे रोका तो वह प्रधानाध्यापिका का गला दबाकर पिटाई करने लगी. इसी दौरान सहायक अध्यापिका की पिटाई से प्रधानाध्यापिका बेहोश हो गई. स्कूल में मौजूद अन्य शिक्षकों ने मामले को किसी तरह शांत कराया, जिसके बाद प्रधानाध्यापिका ने सहायक अध्यापिका के खिलाफ स्थानीय थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. विद्यालय में मारपीट के दौरान वहां मौजूद एक शिक्षक ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है.
पूरा मामला बाराबंकी जिले के विकासखंड देवा क्षेत्र के कक्षा 1 से कक्षा 8 कंपोजिट विद्यालय सिसवारा का है. यहां पर नियुक्त प्रधानाध्यापिका ने सहायक अध्यापिका नेहा रस्तोगी पर पिटाई करते हुए जान से मारने का आरोप लगाया है. प्रधानाध्यापिका का आरोप है कि सहायक अध्यापिका नेहा रस्तोगी आए दिन अनावश्यक बच्चों को मारते पीटते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है. कई बार इस संबंध में उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई है. आज फिर से यह सहायक अध्यापिका बच्चों की पिटाई कर रही थी. जब मैंने मना किया तो सहायक अध्यापिका नेहा रस्तोगी ने मेरा गला दबाकर जान से मारने का प्रयास कियाय इस घटना के बाद पूरा विद्यालय और बच्चे भयभीत हैं.
प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. वहीं इस मारपीट के दौरान वहां मौजूद एक शिक्षक इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: UP crime, UP Police AlertFIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 14:17 IST



Source link

You Missed

2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top