Sports

Sachin tendulkar video viral on social media cup hamara hai ghar lekar aao t20 world cup 2022 | WATCH: सचिन तेंदुलकर ने फिर थामा बल्ला, VIDEO में बोले- कप हमारा है, घर लेकर आओ



Sachin Tendulkar Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम पर करोड़ों फैंस की उम्मीदों का भार है. टीम इंडिया कल यानी रविवार 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस बीच महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर ने भी टीम को एक खास मैसेज दिया है. उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और बोले- कप हमारा है, घर लेकर आओ.
23 अक्टूबर को ‘महामुकाबला’
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान का सामना करेगी. यह दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट में पहला मैच है. इस मुकाबले को लेकर फैंस में इतना ज्यादा उत्साह है कि एक लाख से ज्यादा दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम के सभी टिकट पहले ही बिक चुके हैं. इसी के चलते भारत-पाक मैच को ‘महामुकाबला’ भी कहा जा रहा है. पाकिस्तान की कमान बाबर आजम संभाल रहे हैं.
सचिन का वीडियो वायरल
इस बीच भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में वह बल्ला घुमाते नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में ‘बल्ला चला, छक्का लगा, ये कप हमारा है, घर लेकर आ’ बज रहा है. सचिन भी वीडियो में बोलते हैं- ये कप हमारा है, घर लेकर आओ. इस वीडियो को 2.5 लाख से भी ज्यादा यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर लाइक किया है. फैंस भी कमेंट में लिख रहे हैं- अब तो भगवान ने भी कप लाने को बोल दिया है. सचिन को ‘क्रिकेट का भगवान’ भी कहा जाता है.

बारिश बन सकती है ‘विलेन’
मेलबर्न में होने वाले इस मैच पर बारिश का भी खतरा है. मौसम इस मैच में विलेन की भूमिका निभा सकता है. फैंस के बीच बड़ा सवाल यह है कि क्या मेलबर्न में खराब मौसम और बारिश की वजह से क्या मैच रद्द हो जाएगा? मैच वाले दिन बारिश की संभावना जताई गई है. इससे पहले दिनों में भी रुक-रुक कर बारिश देखने को मिली थी. टीम इंडिया ने शुक्रवार को प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Typhoon Kalmaegi Batters Vietnam; Death Toll Nears 200 in Philippines
Top StoriesNov 7, 2025

तूफान कलमेगी ने वियतनाम को नुकसान पहुंचाया है; फिलीपींस में मृत्यु संख्या 200 के करीब हो गई है

हानोई: वियतनाम के तटीय क्षेत्रों में शुक्रवार को तूफान कलमैगी के विनाशकारी हवाओं और भारी बारिश से होने…

PM to launch year-long celebrations of 150 years of ‘Vande Mataram’
Top StoriesNov 7, 2025

प्रधानमंत्री 150 वर्षों के ‘वंदे मातरम’ के वर्ष-भर समारोहों की शुरुआत करने के लिए आगे आएंगे।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूरे…

Scroll to Top