Uttar Pradesh

अयोध्या में भव्य ‘दीपोत्सव’ की तैयारी पूरी, सरयू के तट पर दिखेगी यूपी सहित कई राज्यों की संस्कृति, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद



अयोध्या (उत्तर प्रदेश). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 अक्टूबर को दिवाली की पूर्व संध्या पर पवित्र शहर अयोध्या में छठे दीपोत्सव मौजूद रहेंगे. वे पहली बार अयोध्‍या में होने वाले भव्‍य और दिव्‍य दीपोत्‍सव के साक्षी बनेंगे. इस बार दीपोत्सव में 14 लाख 50 हजार दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके साथ ही लोक नृत्य के विभिन्न रूपों जैसे ‘धोबिया’ के माध्यम से उत्तर प्रदेश और कई अन्य राज्यों की संस्कृति, ‘फरुवाही’, ‘राय’ और ‘छाऊ’ की मंच प्रस्‍तुति होगी तो वहीं, अवध में ब्रज के कलाकारों संस्‍कृति, भाषा और अद्वितीय कला से दर्शकों को मंत्रमुग्‍ध कर देंगे.
योगी आदित्यनाथ ने जब से मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है, तब से अयोध्या में भव्य और दिव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. हर बार दीपोत्सव में नया कीर्तिमान स्थापित होता है. आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दीपोत्‍सव में सरयू नदी के किनारे लाखों लोगों की मौजूदगी में लाखों दीप एक साथ जल उठेंगे. 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश और कई राज्यों के कलाकार यहां प्रस्तुति देंगे.
स्थानीय कलाकार विजय यादव और मुकेश कुमार फरुवाही नृत्य करेंगे जबकि आजमगढ़ के मुन्नालाल यादव प्रस्तुति देंगे. गाजीपुर के कलाकार पारसनाथ यादव लोक गायन की प्रस्तुति देंगे. भदोही की शेषमणि सरोज को सुनने का मौका जरूर मिलेगा , जो ‘बिरहा’ से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगी.

#WATCH | Uttar Pradesh: Colourful lights and laser show organised in Ayodhya as part of the Deepotsav celebration, ahead of the #Diwali festival pic.twitter.com/6yiC3Eolf4

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 21, 2022

इस बार छठवां दीपोत्सव मनाया जाना है. जो 23 अक्टूबर को मनाया जाएगा. अब की बार व्यापक स्तर से दीपोत्सव मनाए जाने का प्रस्ताव है. जो 22 तारीख से शुरू हो जाएगा. पिछले वर्ष 11 स्थानों पर दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए थे. इस बार 13 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ayodhya, DiwaliFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 23:26 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

एके-४७ वाली शाहीन के कितने राज, कहां से की पढ़ाई, कहां की नौकरी, कब आखिरी बार पापा से मिली?

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टर शाहीन की भूमिका संदिग्ध दिल्ली के लाल किला में सोमवार देर शाम कार में…

Tiburon, California town council unanimously bans all tobacco products sales
HealthNov 12, 2025

कैलिफोर्निया के टिबुरोन शहर परिषद ने एकमत से सभी टोबैको उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है

नई खबर: टिबुरॉन, कैलिफोर्निया में तम्बाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला टिबुरॉन, कैलिफोर्निया के शहर परिषद…

Scroll to Top