प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप के बीच पुलिस ने नकली प्लेटलेट्स बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. शुक्रवार को इस गिरोह के 10 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नकली प्लेटलेट्स की आपूर्ति करने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से प्लेटलेट्स के कई पाउच बरामद किए हैं.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों से की गई पूछताछ से पता चला कि ये लोग ब्लड बैंक से प्लाज्मा लेते थे और उसे अलग अलग पाउच में डालकर पाउच पर प्लेटलेट्स का फर्जी स्टिकर लगाकर जरूरतमंद लोगों को बेचते थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार बताया कि पूछताछ में जो तथ्य सामने आए हैं, उन पर आगे काम किया जाएगा. इससे पूर्व कुछ दिन पहले अवैध रूप से रक्त की आपूर्ति करने वाले 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
प्लेटलेट्स के बदले चढ़ा दिया था जूसप्लेटलेट्स के पाउच में कथित तौर पर मौसमी का जूस मरीज को चढ़ाए जाने के प्रकरण के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में पाउच में मौसमी का जूस होने की बात अभी तक सामने नहीं आई है और ये लोग प्लाज्मा को ही प्लेटलेट्स के रूप में बेचते थे. उन्होंने बताया कि सैंपल लैब में भेजा जा रहा है और उसकी जांच के बाद ही सही तस्वीर सामने आएगी.
ये भी पढ़ें: डेंगू मरीज को प्लेटलेट्स की जगह चढ़ा दिया था मौसमी का जूस, अब CMO ने सील कराया अस्पताल
उल्लेखनीय है कि जिले में एक निजी अस्पताल में डेंगू के मरीज को प्लेटलेट्स की जगह कथित तौर पर मौसमी का जूस चढ़ाने का मामला सामने आया था. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आदेश पर उस अस्पताल को सील कर दिया गया जहां मरीज को प्लेटलेट्स की जगह कथित तौर पर मौसमी का जूस चढ़ाया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Prayagraj News, Up crime newsFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 22:06 IST
Source link

‘अमृत’ से कम नहीं बरसात में उगने वाली यह घास, लिवर-किडनी के लिए है रामबाण, जानें सेवन का तरीका – Uttar Pradesh News
Last Updated:September 18, 2025, 14:00 ISTBhumi Amla Health Benefits: पीलीभीत में भूमि आंवला जिसे Phyllanthus niruri कहते हैं,…