Sports

zimbabwe qualify first time for super 12 in t20 world cup 2022 beat scotland by 5 wickets creates history | Zimbabwe vs Scotland: जिम्बाब्वे ने रचा इतिहास, स्कॉटलैंड को हराकर पहली बार सुपर-12 के लिए किया क्वालिफाई



Zimbabwe vs Scotland T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 बहुत ही धमाकेदार अंदाज में खेला जा रहा है. जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड पर पांच विकेट की आसान जीत से टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के लिए क्वालीफाई किया. जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया के ग्रुप में एंट्री मारी है. सुपर-12 के लिए पहली बार जिम्बाब्वे ने क्वालिफाई किया है. 
इस खिलाड़ी ने किया कमाल का प्रदर्शन 
जिम्बाब्वे की तरफ से तेज गेंदबाज टेंडाई चतारा ने शानदार प्रदर्शन किया, जिन्होंने चार ओवर में एक मेडन से 14 रन देकर दो विकेट झटके जिससे जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड को छह विकेट पर 132 रन ही बनाने दिए. चतारा इसके साथ जिम्बाब्वे के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए उन्होंने अपनी सटीक गेंदबाजी से रन गति पर लगाम कसे रखी. 
गेंदबाजों ने दिखाया दम 
तेज गेंदबाज रिचर्ड एनगारावा (28 रन देकर दो विकेट) थोड़े खर्चीले साबित हुए लेकिन उन्होंने भी स्कॉटलैंड के दो खिलाड़ियों के विकेट झटके जिसके कप्तान रिची बेरिंगटन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. 
स्कॉटलैंड ने दिया 133 रनों का टारगेट 
जिम्बाब्वे ने अपने स्टार ऑलराउंडर सिंकदर रजा के 23 गेंद में तीन चौके और दो छक्के जड़ित 40 रन और कप्तान क्रेग इरविन के 54 गेंद में 58 रन की बदौलत 18.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. रजा ने इससे पहले अपनी ऑफ स्पिन से 20 रन देकर एक विकेट झटका था, जिससे उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. जिम्बाब्वे ने दो ओवर के अंदर सात रन पर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उनके कप्तान इरविन ने सूत्रधार की भूमिका अदा की. 
इन खिलाड़ियों ने रखी जीत की भूमिका 
इरविन ने सीन विलियम्स के साथ 39 गेंद में 35 रन की भागीदारी निभाई और फिर सिकंद रजा के साथ पांचवें विकेट के लिये 43 गेंद में 64 रन की साझेदारी से स्कॉटलैंड की उम्मीद तोड़ दी. इससे पहले स्कॉटलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जार्ज मुंशी ने 51 गेंद में 54 रन बनाए, जिसमें सात चौके शामिल थे. 
भारत के ग्रुप में शामिल हुईं ये टीमें 
इस जीत से ग्रुप बी में जिम्बाब्वे का शीर्ष स्थान सुनिश्चित हो गया, जिससे टीम सुपर-12 के ग्रुप दो में भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और नीदरलैंड के साथ शामिल हो गई. हार के बाद स्कॉटलैंड का अभियान भी खत्म हो गया. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top