Uttar Pradesh

Dhanteras 2022 Recipe: धनतेरस पर भगवान धनवंतरी को लगाएं काजू कतली का भोग



हाइलाइट्सदिवाली महापर्व की शुरुआत धनतेरस के दिन से मानी जाती है.धनतेरस पर मां लक्ष्मी, कुबेर देवता और यमराज की भी पूजा होती है.काजू कतली रेसिपी (Kaju Katli Recipe): धनतेरस (Dhanteras) से दिवाली महापर्व की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस पर आप भगवान को काजू कतली का भोग लगा सकते हैं. बता दें कि धनतेरस पर भगवान धनवंतरी के साथ ही मां लक्ष्मी, धन के देवता कुबेर और यमराज की पूजा भी की जाती है. ऐसे में सभी देवताओं को काजू कतली का भोग लगाकर विधि-विधान से पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है. काजू कतली एक पारंपरिक भारतीय मिठाई है जो अक्सर किसी खास मौके पर बनाई जाती है.काजू कतली एक ऐसी मिठाई है जो हर उम्र के लोगों को पसंद आती है. काजू से तैयार होने वाली काजू कतली स्वास्थ्य के लिहाज से भी बेहतर होती है. आपने अगर कभी काजू कतली को घर पर नहीं बनाया है तो हमारी बताई रेसिपी की मदद से आप इसे आसानी से घर पर बना सकते हैं.
काजू कतली बनाने के लिए सामग्रीकाजू – 2 कपचीनी – 1 कप (स्वादानुसार)देसी घी – 4 टी स्पूनइलायची पाउडर – 1/2 टी स्पून
काजू कतली बनाने की विधिधनतेरस पर भोग के लिए काजू कतली बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले काजू के टुकड़े कर लें. अब सभी काजू मिक्सर जार में डालकर पीस लें. मिक्सर की क्षमता कम होने पर काजू को दो बार में डालकर पीस सकते हैं. इसके बाद तैयार काजू पाउडर को एक बर्तन में निकाल लें. इसके बाद काजू पाउडर को छलनी में डालकर छानते जाएं जिससे काजू के मोटे टुकड़े आसानी से अलग हो जाएं. अब इन मोटे टुकड़ों को एक बाउल में अलग रख दें.
इसे भी पढ़ें: दिवाली के मौके पर मावा गुजिया बनाने की बेहद आसान रेसिपी
छानने के बाद निकले मोटे काजू के टुकड़ों को एक बार फिर मिक्सर जार में डालकर पीस लें और उन्हें काजू पाउडर के साथ मिला दें. इसके बाद एक कड़ाही में स्वादानुसार चीनी और आधा कप पानी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करने रख दें. कुछ देर बाद जब चीनी पानी के साथ अच्छी तरह से एकसार हो जाए तो उसमें काजू पाउडर डालकर मिक्स कर दें और गैस की फ्लेम को धीमी कर दें.

अब काजू के मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक वह जमने लायक गाढ़ा न हो जाए. इसके बाद मिश्रण में इलायची पाउडर और 2 चम्मच देसी घी डालकर मिक्स कर दें. फिर गैस बंद कर दें. अब एक थाली या ट्रे लेकर उसके तले पर देसी घी अच्छी तरह से लगाकर चिकना कर लें. अब तैयार पेस्ट को थाली में डालकर पलटते रहें जिससे पेस्ट जल्दी ठंडा हो जाए.
इसे भी पढ़ें: इस आसान तरीके से बनाएं कलमी वड़ा, ब्रेकफास्ट का बढ़ जाएगा मज़ा
जब पेस्ट हल्का गर्म रह जाए तो एक बटर पेपर पर थोड़ा सा घी लगाकर उसे चिकना कर लें. इसके बाद काजू पेस्ट को हाथ में लेकर उसे गोल बनाकर बटर पेपर पर रखें. इसके बाद हाथ से दबाकर चपटा करें और बेलन की मदद से धीरे-धीरे मोटी रोटी की तरह बेल लें. इसके बाद इसे सैट होने के लिए फ्रिज में रख दें. काजू कतली मिश्रण सैट होने के बाद उसे हीरे के आकार में चाकू की मदद से काट लें. अब आपकी स्वादिष्ट काजू कतली तैयार हो चुकी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Dhanteras, Diwali Food, Food Recipe, LifestyleFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 19:16 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 21, 2025

कम खर्च, ज्यादा मजा…सहारनपुर से 2-3 घंटे की दूरी पर हैं 8 सबसे खूबसूरत-परफेक्ट हिल स्टेशन, सर्दियों में जरूर करें एक्सप्लोर

सहारनपुर से 2-3 घंटे की दूरी पर हैं 8 सबसे खूबसूरत-परफेक्ट हिल स्टेशन अगर आप सर्दियों में बर्फबारी…

Governor Underscores Cultural Collaboration Between Telangana, NE States
Top StoriesNov 21, 2025

राज्यपाल ने तेलंगाना, पूर्वोत्तर राज्यों के सांस्कृतिक सहयोग को बल दिया

हैदराबाद: तेलंगाना-उत्तर-पूर्व कनेक्ट फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ शुक्रवार को प्रसाद्स इमैक्स में हैदराबाद में गवर्नर जिश्नु देव वर्मा…

Nehru's writings are not just history, they are record of India's evolving conscience: Rahul Gandhi
Top StoriesNov 21, 2025

नेहरू के लिखे हुए शब्द केवल इतिहास नहीं हैं, बल्कि भारत की बदलती संवेदना का दस्तावेज़ हैं: राहुल गांधी

नई दिल्ली: भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के लेखन केवल इतिहास नहीं हैं, बल्कि यह भारत के…

Scroll to Top