Uttar Pradesh

UPSSSC PET Answer Key 2022: यूपीएसएसएससी पीईटी क्वालीफाई कर पाएंगे या नहीं, इस तरह करें चेक, देखें संभावित कट ऑफ



UPSSSC PET Answer Key 2022, UPSSSC PET Cut Off 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC ने पीईटी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. ग़ौरतलब है कि यूपी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन 15 एवं 16 अक्टूबर को कराया गया था. जिसमें तक़रीबन 25 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा 15 एवं 16 अक्टूबर को 2-2 शिफ़्ट में हुई थी. आयोग ने आंसर की के लिए जारी किए गए नोटिस में सभी शिफ्ट के उत्तर कुंजी की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दी है.
बता दें कि अब उम्मीदवार आंसर की में दिए गए उत्तरों के आधार पर अपने अंको का अंदाज़ा लगा सकते हैं और साथ ही यह भी पता कर सकते हैं कि उन्हें पीईटी के तहत होने वाली किन भर्तियों में शामिल होने का मौक़ा दिया जा सकता है. ग़ौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में यूपीएसएसएससी की ओर से आयोजित की जाने वाली ग्रुप सी पदों पर भर्तियों के लिए पीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य है. आयोग की ओर से अलग अलग भर्तियों के लिए कट ऑफ भी अलग अलग जारी किया जाता है. यह प्राप्त आवेदनों एवं पीईटी में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर तय किया जाता है.
पिछले साल के कट ऑफ़ की बात करें तो यूपी लेखपाल भर्ती 2021 के लिए जनरल, OBC एवं EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह 62.96 था. वहीं उत्तरप्रदेश सप्लाई इंस्पेक्टर भर्ती के लिए 86.17 कट ऑफ था. चूंकि इस वर्ष पिछले वर्ष के मुक़ाबले पीईटी के पेपर का कठिनाई स्तर अधिक था, ऐसे में कट ऑफ़ में भी अंतर रह सकता है. हांलाकि कट ऑफ़ स्कोर पिछले वर्ष के स्कोर के आस पास ही रहने की उम्मीद है. इसके अलावा उम्मीदवार यूपीएसएसएससी परीक्षा की आंसर की चेक करने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें-CTET 2022: जारी हो गया CTET 2022 का नोटिफिकेशन, 31 अक्टूबर से करें आवेदनSarkari Naukri 2022: इस विषय से हैं ग्रेजुएट तो बिहार सरकार में नौकरी का मौका, 4 नवम्बर तक करें आवेदनब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Government jobs, Job, Upsssc recruitmentFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 11:37 IST



Source link

You Missed

Who Was Michael Willis Heard? All About the 'Yes King' Personality Who Died
HollywoodNov 11, 2025

माइकल विलिस हियर्ड कौन थे? ‘जैसे किंग’ व्यक्तित्व के बारे में जो मर गए – हॉलीवुड लाइफ

माइकल विलिस हियर्ड: जिसने ‘यस किंग’ मेम बनाया था माइकल विलिस हियर्ड एक सोशल मीडिया प्रतिभाशाली और कंटेंट…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

“हर तरफ लाशें और धुआं”… दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस।

दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस दिल्ली में हुए…

Scroll to Top