Uttar Pradesh

दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों को नहीं होगी दिक्कत, बरेली से शुरू हुईं ये ट्रेनें



रिपोर्ट: अंश कुमार माथुर
बरेली. दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है. अब घर जाने वाले लोगों कंफर्म सीट मिलेगी, ताकि वो आराम से सफर कर सकेंगे. इस बीच बरेली जंक्शन पर रुकने वाली 04313 मुजफ्फरपुर-देहरादून ट्रेन 21 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से चलकर देहरादून जाएगी. वहीं, 04316 देहरादून हावड़ा स्पेशल ट्रेन देहरादून से 20 और 27 अक्टूबर को चलेगी. जबकि वापसी में 04315 हावड़ा देहरादून ट्रेन देहरादून से 21 और 28 अक्टूबर को चलेगी. इन ट्रेनों का भी ठहराव बरेली जंक्शन पर किया गया है.
दरअसल दीपावली पर अधिकतर ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलना मुश्किल हो गया था. इसके चलते यात्री त्‍यौहारों पर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के जनपदों में जाने के लिए कंफर्म सीट के लिए परेशान नजर आ रहे थे. इसमें 2 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेन देहरादून से मुजफ्फरपुर और देहरादून से हावड़ा तक 20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर के बीच में चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों में टिकट बुक करके लोग अपने घर आराम से आ जा सकेंगे.
रेलवे के द्वारा चलाई जा रही नियमित ट्रेनों की बात की जाए, तो 01654 श्री वैष्णो देवी कटरा बनारस ट्रेन में 23 अक्टूबर को कुछ टिकट उपलब्ध दिख रहे हैं. 01662 आनंद विहार सहरसा ट्रेन में 30 अक्टूबर तक आरएसी टिकट, 04249 वाराणसी आनंद विहार टर्मिनल ट्रेन में 18 और 25 अक्टूबर को कंफर्म टिकट उपलब्ध दिख रहे हैं. 04011 दरभंगा नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन में 21, 25 व 28 अक्टूबर को टिकट उपलब्ध मिल रहे हैं. वहीं, 04012 नई दिल्ली डिब्रूगढ़ ट्रेन में 31 अक्टूबर को टिकट उपलब्ध हैं. इसके अलावा भी कई ट्रेनों में अलग-अलग स्टेशनों से कंफर्म टिकट दिख रहे हैं.
बरेली जंक्शन पर किया गया ठहरावयात्रियों की भीड़ को देखते हुए मथुरा जाने वाली स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज भी बरेली जंक्शन पर किया गया है, जिसमें 05062 टनकपुर मथुरा ट्रेन को 20 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को टनकपुर से चलकर मथुरा जंक्शन तक चलेगी. जबकि 05061 ट्रेन मथुरा से चलकर टनकपुर जाएगी.
ट्रेनों का जानें रुटपूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि यह ट्रेनें टनकपुर से सुबह 5 बजे चलकर पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जत नगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं होते हुए 11:30 पर मथुरा पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 05061 मथुरा जंक्शन से 13.45 चलकर मथुरा कैंट, बदायूं, बरेली जंक्शन, बरेली सिटी, इज्जत नगर, भोजीपुरा, पीलीभीत होते हुए 20.15 पर टनकपुर पहुंचेगी. 05042 टनकपुर बरेली जंक्शन विशेष ट्रेन का संचालन 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और रविवार को टनकपुर व बरेली जंक्शन से किया जाएगा. वहीं, 05042 टनकपुर बरेली जंक्शन ट्रेन टनकपुर से 5 बजे चलकर 7:30 बजे बरेली पहुंचेगी और वापसी में 05041 बरेली जंक्शन टनकपुर विशेष गाड़ी 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक बरेली जंक्शन 17.25 से चलकर टनकपुर के लिए प्रस्थान करेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bareilly news, Chhath Puja, Diwali, Indian RailwaysFIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 09:48 IST



Source link

You Missed

Investment proposals worth over Rs 15 lakh crore to materialise in UP over next decade
Top StoriesSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में अगले दशक में 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों का साकार होना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश…

Madhya Pradesh police notification reveals Gwalior-Chambal as hotspot of SC/ST atrocities
Top StoriesSep 18, 2025

मध्य प्रदेश पुलिस की अधिसूचना में ग्वालियर-चंबल को एससी/एसटी अत्याचार का हॉटस्पॉट निर्धारित किया गया है।

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थित गुना जिले के बाद, जिले के 13 ऐसे वार्ड/गांव हैं जो पांच थाना क्षेत्रों…

Scroll to Top