Sports

india vs pakistan in ICC T20 world cup 2022 virat kohli explosive batting delhi 33 year old | IND vs PAK: दिल्ली का रहने वाला, 33 साल का ये खिलाड़ी भारत को जिता सकता है मैच; पाकिस्तान को करेगा तहस-नहस!



India vs Pakistan T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, तो दोनों ही देश के फैंस बहुत उत्साहित होते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम को एक स्टार खिलाड़ी मैच जिता सकता है. ये प्लेयर विस्फोटक बैटिंग में माहिर है. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में. 
भारत को मैच जिता सकता है ये प्लेयर 
विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स में होती है. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. वह नंबर तीन पर भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जिससे वह विरोधी टीम को धराशाई कर सकें. 
पाकिस्तान के खिलाफ बनाए खूब रन 
पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ टी20 क्रिकेट में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 9 टी20 मैचों में 406 रन बनाए हैं, जिसमें 4 हाफ सेंचुरी शामिल हैं. एक बार विराट कोहली क्रीज पर सेट हो जाएं, तो उन्हें आउट करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. 
टीम इंडिया को जिताए कई मैच 
विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने भारत के लिए 102 टेस्ट मैचों में 8074 रन, 262 वनडे मैचों में 12344 रन और 109 वनडे मैचों में 3712 रन बनाए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से कुल 71 शतक लगाए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं. 
दिल्ली के हैं रहने वाले 
विराट कोहली (Virat Kohli) का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ था. वह  33 साल के हो चुके हैं. उन्होंने कई बार मुश्किल परिस्थितियों से निकालकर भारतीय टीम को मैच जिताए हैं. IPL में वह रॉयल चैंलेजर बैंगलोर की तरफ से खेलते हैं. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को बहुत ही ज्यादा उम्मीदें हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

JK cement partners with forest department to tackle malnutrition in MP's Panna through Mahua laddus
Top StoriesSep 21, 2025

जेके सीमेंट ने मध्य प्रदेश के पन्ना में महुआ लड्डू के माध्यम से माल न्यूनता को दूर करने के लिए वन विभाग के साथ साझेदारी की है।

JK सीमेंट ने किया महुआ लड्डू के लिए स्थायी बाजार का निर्माण JK सीमेंट ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी…

Culture Ministry to formulate separate SOPs for conserving manuscripts on different materials
Top StoriesSep 21, 2025

संस्कृति मंत्रालय अलग-अलग सामग्री वाले पुरातन ग्रंथों की संरक्षण के लिए अलग-अलग प्रक्रिया निर्धारित करने के लिए कार्य योजना तैयार करेगा ।

भारतीय मंत्रालय ने ‘ज्ञान भारतम’ को एक संस्था के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव किया है, जिसका…

Uttarakhand excels in reducing school dropouts at higher levels, but primary education shows alarming trend
Top StoriesSep 21, 2025

उत्तराखंड में उच्च स्तर पर स्कूल छूटने की दर में कमी दिखाई दे रही है, लेकिन प्राथमिक शिक्षा में चिंताजनक प्रवृत्ति देखी जा रही है।

उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में प्रगति के बावजूद प्राथमिक शिक्षा में पिछड़ावा है। उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों से…

Scroll to Top