रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. अगर आप अपने बच्चे का टॉप मिशनरी स्कूल में दाखिला कराना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. आपको बता दें कि लखनऊ के मिशनरी स्कूलों में नर्सरी की कक्षाओं में एडमिशन के लिए प्रवेश प्रक्रिया की दौड़ शुरू होने वाली है. लैरेटो कान्वेंट, सेंट एग्निस लॉरेटो डे कान्वेंट स्कूल के बाद अब सेंट फ्रांसिस हजरगंज, सेंट फ्रांसिस स्कूल गोमती नगर, लामार्ट गर्ल्स के साथ ही कई दूसरे स्कूलों ने आवेदन की तारीख का ऐलान कर दिया है. बता दें कि सेंट फ्रांसिस स्कूल हजरगंज, ला-मार्टिनियर गर्ल्स स्कूल और माउंट फोर्ट स्कूल में नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन फार्म एक नवंबर से भरे जाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए आप स्कूलों की वेबसाइट पर जाकर निर्देशों को पढ़ सकते हैं. आइए जानते हैं विस्तार से.
1. सेंट फ्रांसिस हजरतगंज में नर्सरी के लिए आवेदन 1 से 3 नवंबर तक www.stfrancislucknow.com वेबसाइट से भरे जाएंगे. स्कूल प्रबंधन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रवेश के लिए बच्चे का जन्म एक जुलाई 2018 से 30 जून 2019 के बीच होनी चाहिए. आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. फार्म भरकर सभी अभिलेखों के साथ 10, 11 और 12 नवंबर को सुबह 8:30 से 12:30 बजे तक जमा कर सकेंगे. एडमिशन के लिए वेबसाइट पर विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं.
2. सेंट फ्रांसिस गोमती नगर में नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन फार्म 4 और 5 नवंबर को www.stfrancislko.org पर मिलेंगे. आवेदन शुल्क 1200 रुपये रखा गया है. आवेदन के लिए बच्चे का जन्म एक जुलाई 2018 से 30 जून 2019 के बीच होना चाहिए. आवेदन फार्म का प्रिंटआउट निकाल कर स्कूल कार्यालय में 15 से 16 नवंबर को सुबह 8 से 12 बजे तक जमा किए जाएंगे.
3. मोंट फोर्ट कालेज, महानगर में नर्सरी क्लास के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 नवंबर से 30 नवंबर तक भरे जाएंगे. वेबसाइट www.montfortlucknow.org के जरिए आवेदन किया जाएगा. आवेदन शुल्क 500 रुपये है जो जिसके लिए ड्राफ्ट मोंटफोर्ट किंडरगार्टन के नाम से बनाया जाएगा.
4. लामार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज में लोवर प्रेप क्लास का ऑनलाइन आवेदन 1 से 14 नवंबर शाम पांच बजे तक किया जा सकेगे. वहीं लेट फीस के साथ आवेदन 15 से 30 नवंबर तक कर सकते हैं. वेबसाइट : https://www.lamartinieregirlscollegelko.com पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं. यहां पर सीटों की संख्या 200 है. बच्चे का जन्म 1 मार्च 2019 से 29 फरवरी 2020 के बीच हुआ हो.
5. क्राइस्ट चर्च कॉलेज में आप ऑनलाइन-ऑफलाइन आवेदन 10 जनवरी से कर सकेंगे. वेबसाइट : https://ccclucknow.com पर जाकर जानकारी लें. यहां पर आवेदन शुल्क 700 रुपये तय किया गया है.
6. माउंट कार्मल कॉलेज, महानगर ने एलकेजी में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म जारी कर दिए गए हैं. वेबसाइट www.mountcarmelcollegelucknow.org के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फार्म 31 अक्टूबर तक भरे जाएंगे. आवेदन के लिए शुल्क 1000 रुपये रखा गया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lucknow news, Nursery Admission, UP newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 19:38 IST
Source link
Pooja Bhatt and Jitendra Kumar to star in film about India’s pigeon-flying tradition
Pooja Bhatt and Jitendra Kumar are set to star in an upcoming film about India’s pigeon-flying tradition. The…
