Uttar Pradesh

Good News: Lucknow का KGMU अब अपने स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ नौकरी भी दिलवाएगा



अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज यानी केजीएमयू से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. केजीएमयू अब छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ ही उन्हें नौकरी भी दिलवाएगा. इसके लिए केजीएमयू ने एक प्लेसमेंट सेल की शुरुआत की है, जिसका उद्घाटन केजीएमयू के वाइस चांसलर डॉ. बिपिन पुरी ने किया. इस प्लेसमेंट सेल के जरिए जो भी छात्र-छात्राएं केजीएमयू से एमबीबीएस, बीडीएस, एमडी, एमएस, एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग समेत पैरामेडिकल के जो भी डिप्लोमा कोर्स कर रहे हैं उन्हें नौकरी दिलवाई जाएगी.
केजीएमयू प्रशासन प्लेसमेंट के लिए इन दिनों पूरा आंकड़ा तैयार कर रहा है. इसमें देश भर के प्राइवेट अस्पतालों के जो ह्यूमन रिसोर्सेज यानी एचआर अधिकारी हैं उनके कॉन्टैक्ट नंबर लिए जा रहे हैं. इसके अलावा सरकारी सेक्टर में जितने भी अस्पताल हैं उसमें भर्ती की प्रक्रिया देखी जा रही है. यही नहीं, जो पूर्व छात्र-छात्राएं केजीएमयू के हैं जो वर्तमान में अब किसी बड़े अस्पताल चाहे वो सरकारी हो या निजी वहां पर काम कर रहे हैं, उनकी भी जानकारी जुटाई जा रही है. इन सभी के जरिए कहां पर कितने पद खाली हैं इसकी पूरी जानकारी लेने के बाद केजीएमयू के मेडिकल स्टूडेंट्स का वहां पर इंटरव्यू कराया जाएगा.
दूर होगी डॉक्टरों की कमी
किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर ने बताया कि केजीएमयू एमबीबीएस के साथ कई मेडिकल के कोर्स और डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई कराता है. ऐसे में छात्र-छात्राओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह होती थी कि जब उनकी पढ़ाई पूरी हो जाती थी तो उन्हें नौकरी ढूंढने में काफी दिक्कत आती थी. प्लेसमेंट सेल छात्र-छात्राओं की नौकरी से जुड़ी सभी दिक्कतों को दूर करेगा. इससे अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी भी दूर हो सकेगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Good news, KGMU Student, Lucknow news, Medical Students, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 20:40 IST



Source link

You Missed

Investment proposals worth over Rs 15 lakh crore to materialise in UP over next decade
Top StoriesSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में अगले दशक में 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों का साकार होना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश…

Scroll to Top