Uttar Pradesh

Ghaziabad Gang Rape: पीड़ित महिला पर घूमी शक की सुई, पुलिस ने किया चौंकाने वाला ये खुलासा



हाइलाइट्सगाजियाबाद गैंगरेप मामले में नया मोड़, पुलिस को पीड़ित महिला पर शकपुलिस ने महिला के एक दोस्त को दो साथियों के साथ किया गिरफ्तारआरोपी का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड, पीड़िता से लगवाया झूठा आरोपगाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 18 अक्टूबर को हुए गैंगरेप मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है. अब पुलिस की सुई उस महिला पर भी घूम गई है, जिसने गैंगरेप का आरोप लगाया है. पुलिस को आशंका है कि किसी मामले को लेकर महिला ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर आरोपियों पर झूठा आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में महिला को तीन दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने महिला के दोस्त  आजाद और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जिस समय महिला नंद ग्राम इलाके में बेसुध हालत में कथित गैंगरेप के बाद मिली थी, उस समय महिला के आजाद की लोकेशन भी घटनास्थल के आसपास थी. पुलिस ने बताया है कि आजाद ने बलात्कार की खबर को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करने के लिए एक व्यक्ति को पेटीएम के माध्यम से कुछ रुपये भी भेजे.
महिला पर झूठ बोलने का शकपुलिस ने बताया है कि आजाद का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है. आजाद का पहले से एक जमीनी विवाद चल रहा है. यह विवाद उन आरोपियों में से एक के साथ चल रहा है जिन पर महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया है. उस विवाद को सुलझाने के लिए महिला के माध्यम से बलात्कार की बात कही जाने का शक है. हालांकि, पुलिस इस मामले में महिला के आरोपों की जांच के लिए सभी वैज्ञानिक साक्ष्य गहनता से देख रही है. अभी तक पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि महिला के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है या नहीं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gangrape, Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 23:06 IST



Source link

You Missed

Indore’s 'dancing cop' in trouble over sending unsolicited messages to woman on social media
Top StoriesSep 18, 2025

इंदौर के ‘नाचते हुए पुलिस अधिकारी’ को सोशल मीडिया पर महिला को अनचाहे मैसेज भेजने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक युवती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top