Sri Lanka in T20 World Cup Super 12: श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिया है. दासुन शनाका की कप्तानी वाली टीम ने जीलॉन्ग में खेले गए ग्रुप-ए के मुकाबले में गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाफ 16 रनों से जीत दर्ज की. ग्रुप-ए में फिलहाल टॉप पर काबिज श्रीलंका के इस तरह 3 मैचों से चार अंक हो गए हैं. दूसरे नंबर पर नीदरलैंड है, जिसके 4 ही अंक हैं. नामीबिया के 2 मैचों से 2 अंक हैं. अगर नामीबिया अपना मैच यूएई के खिलाफ जीत भी लेता है तो भी श्रीलंका का सुपर-12 में पहुंचना पक्का है.
मैक्स ओडोड की कोशिश बेकार
श्रीलंका ने विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 79 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 162 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 9 विकेट पर 146 रन बना सकी. उसके लिए ओपनर मैक्स ओडोड ने भरसक कोशिश की और वह 71 रन बनाकर नाबाद लौटे. दूसरे छोर पर उनका साथ देने के लिए कोई खिलाड़ी ज्यादा देर नहीं टिक सका. मैक्स ने 53 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाते हुए 71 रन बनाए. श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने गेंद से कमाल दिखाया और तीन विकेट झटके. महीश थीक्षणा ने दो विकेट लिए.
प्लेयर ऑफ द मैच बने कुसल
कुसल मेंडिस ने इस जीत में अहम योगदान दिया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. कुसल ने 44 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 179.55 का रहा. उनके अलावा नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे चरित असालंका ने 30 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाए. नीदरलैंड के लिए वैन मीकेरन और बास डी लीडे ने 2-2 विकेट लिए. फ्रेड क्लासेन और गुगटेन को एक-एक विकेट मिला.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

भारतीय निर्यातक भारतीय सरकार की तेजी से समाधान की मांग करते हुए अमेरिकी शुल्क वृद्धि के लिए तैयार हो रहे हैं
तिरुप्पुर: केंद्र सरकार जल्द से जल्द अमेरिकी निर्यातकों पर लगाए गए भारतीय निर्यातकों पर अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के…