India vs Pakistan: खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में 2023 एशिया कप में भाग लेने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा. एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष और भारतीय बोर्ड के सचिव जय शाह ने कल कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी और न्यूट्रल वेन्यू पर टूर्नामेंट खेलेगी. इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चेताया था कि ऐसा होने पर 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में उनकी भागीदारी पर असर पड़ सकता है.
‘आतंकवाद के साए में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता’
खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,‘टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की सुरक्षा सर्वोपरि है. भारतीय टीम के एशिया कप में जाने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा.’ अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘हम आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के साथ खेलते आए हैं, लेकिन द्विपक्षीय सीरीज को लेकर हमारा रूख जो पहले था, वह अब भी है. आतंकवाद के साये में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता.’
खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया PAK को मुहंतोड़ जवाब
यह पूछने पर कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के पाकिस्तान दौरे के बाद भी सुरक्षा को लेकर आशंकाएं हैं, ठाकुर ने कहा,‘ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत की स्थिति में फर्क है.’ अगले साल एशिया कप के बाद भारत में 50 ओवरों का वर्ल्ड कप खेला जाना है. खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘भारत में वर्ल्ड कप खेलने के लिए क्वालीफाई कर चुकी सभी टीमों को न्योता दिया जाएगा. भारत अब उस स्थिति में नहीं है कि किसी की सुनेगा और किसी के पास सुनाने का कोई कारण नहीं है. हम सभी का स्वागत करेंगे और उम्मीद है कि सभी आएंगे.’
(Source – PTI)
aaj ka vrishabh rashifal 20 December today taurus horoscope love career business, वृषभ राशि वाले आज इस भगवान की करें आराधना, बिगड़े काम बनेंगे, जीवन में लौटेगी खुशहाली
Last Updated:December 20, 2025, 00:26 ISTAaj Ka Vrishabh Rashifal: वृषभ राशि के जातकों को आज के दिन सावधान…
