Rishabh Pant or Dinesh Karthik, India vs Pakistan: भारतीय टीम अब 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेलने उतरेगी. सुपर-12 राउंड में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के सामने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की कड़ी चुनौती होगी. रोहित शर्मा ने हाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस मे कहा था कि वह इस ‘महामुकाबले’ के लिए पहले ही प्लेइंग-XI तय कर चुके हैं. हालांकि विकेटकीपर के तौर पर कुछ क्रिकेट प्रेमियों को जरूर असमंजस की स्थिति लग रही थी. अब लगता है कि यह स्थिति साफ हो गई है.
मेलबर्न में मैच, करोड़ों फैंस की नजरें
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. इस मुकाबले पर करोड़ों क्रिकेट फैंस की निगाहें रहेंगी, जिसका इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. कोई स्टेडियम में, कोई टीवी, रेडियो पर तो कोई ऑनलाइन ऐप पर इस मैच को देखेगा. हाल में एशिया कप-2022 में भी दोनों टीमें भिड़ी थीं. तब भारत ने लीग चरण में जीत दर्ज की तो वहीं सुपर-4 राउंड में बाजी पाकिस्तान ने मारी.
पंत के फैंस हो सकते हैं निराश
टीम इंडिया के मेलबर्न में नेट सेशन में उतरने से पहले ही प्लेइंग इलेवन पूरी तरह से तैयार है. अगर आप ऋषभ पंत के फैन हैं, तो आपको शायद अच्छा ना रहे. पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को मौका मिलने की पूरी संभावना है. भले ही कार्तिक की हालिया फॉर्म में गिरावट आई है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ फिनिशर की भूमिका का उपयोग करने के लिए सोच रहे हैं. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया-XI के खिलाफ प्रैक्टिस मैचों में पंत ने 9-9 रन बनाए. बाद में दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच के लिए मौका मिला. उन्होंने 14 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच बारिश से धुल गया.
पहली गेंद से शॉट लगाते हैं कार्तिक
साल 2022 की बात करें तो ऋषभ पंत ने 26 के औसत से 17 पारियों में कुल 338 रन बनाए हैं. उन्होंने नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए केवल एक अर्धशतक जमाया है. वहीं, दिनेश कार्तिक ने नंबर-7 पर 150.82 के स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं. कार्तिक आते ही पहली गेंद से शॉट लगाने की काबिलियत रखते हैं. उन्होंने ऐसा डेथ-ओवरों में दिखाया भी है. अगर पंत को मौका मिलता है तो भारत एक ऑलराउंडर नंबर-5 या 6 पर नहीं रख पाएगा. अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा और रविचंद्रन अश्विन भी ऑलराउंडर के तौर पर अच्छा खेल दिखा सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Who Is Daniel Diemer? About the ‘Percy Jackson’ Star Who Plays Tyson – Hollywood Life
Image Credit: Disney Daniel Diemer has been on the rise in film and TV for years, but Percy…
