रिपोर्ट- आदित्य कुमार
Gold-Silver Price in Noida-Ghaziabad: त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. अब दीवाली और धनतेरस ज्यादा दूर नहीं है. वहीं, इस हफ्ते की शुरुआत से ही नोएडा और गाजियाबाद में सोने-चांदी की कीमत में उछाल देखने को मिला. इस बीच सर्राफा व्यापारियों का मानना है कि बढ़े हुए दाम फिर एक दो दिन में कम हो जाएंगे.
गुरुवार (20 अक्टूबर) को सुबह सोना और चांदी दोनों के दामों में उछाल देखने को मिला. हालांकि इस बढ़ती घटती स्थिति में भी लोग खरीददारी करने से नहीं चूक रहे हैं. गुरुवार को नोएडा में 22 कैरेट सोने की प्रति एक ग्राम की कीमत 4574.75 रुपए रही. जबकि 22 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम के 45740.75 रुपए में मिल रहा है. वहीं, अगर नोएडा में 24 कैरेट सोने की बात करें तो इसका भाव प्रति एक ग्राम 4989.90 रुपए रहा. इस समय दस ग्राम सोने की कीमत 49890.90 रुपए, जो कि इस हफ्ते में सबसे ज्यादा है. बता दें कि बुधवार (19 अक्टूबर) को 22 कैरेट सोने का दाम प्रति ग्राम 4474.08 रुपए था. जबकि 24 कैरेट का रेट प्रति ग्राम 4889.90 रुपए था.
गाजियाबाद में भी महंगा हुआ सोना नोएडा से सटे जिला गाजियाबाद में भी सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. इसके बाद भी सोना यहां नोएडा से सस्ते दाम में मिल रहा है. गाजियाबाद में 22 कैरेट सोने की एक ग्राम की कीमत 4573.75 रुपए और दस ग्राम की 45,730.75 रुपए रही. जबकि 24 कैरेट सोना प्रति एक ग्राम 4989.70 रुपए में बिक रहा है. इस वक्त 24 कैरेट सोना प्रति दस ग्राम 49890.70 रुपए में मिल रहा है.
जानिए क्या रहा चांदी का रेट?गाजियाबाद और नोएडा में चांदी की चमक में थोड़ी तेज देखने को मिली. गुरुवार को गाजियाबाद और नोएडा में एक ग्राम चांदी की कीमत 61.7 रुपए और एक किलोग्राम का 61700 रही, जो कि दोनों शहरों में एक समान है. जबकि बुधवार (19 अक्टूबर) को एक ग्राम चांदी की कीमत 60.1 रुपए थी. जबकि एक किलोग्राम चांदी की कीमत 60100 रुपए थी. नोएडा के सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन के अनुसार, दीवाली तक सोने चांदी के दाम लगातार कम होंगे. हालांकि 200-500 रुपए तक का ही अंतर आएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gold price in UP, Gold Price Today, Gold Rate Today, Noida newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 12:09 IST
Source link
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…
