Sports

Rohit sharma mocking suryakumar yadav ashe took photos at airport of many cities watch video । WATCH: रोहित शर्मा ने सबके सामने उड़ाया सूर्यकुमार यादव का मजाक, फोटो से जुड़ा है मामला



Rohit Sharma on Suryakumar Yadav, Viral Video: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की नजरें अब टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 राउंड पर हैं. राउंड में टीम का पहला ही मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होना है. इस बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें वह धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद थे. 
रोहित ने की सूर्या की नकल
मुंबई इंडियंस टीम ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें रोहित शर्मा टीम के सामने कहते हैं- मैं अब उस खिलाड़ी को फोन पास कर रहा हूं, जिसके पास हर एयरपोर्ट पर अपनी तस्वीर है. फिर वह उनका मजाक उड़ाते हुए वैसे ही पोज बनाते हैं, जैसे सूर्यकुमार फोटो के दौरान करते हैं. यह सच भी है क्योंकि सूर्यकुमार यादव कई बार एयरपोर्ट पर फोटो क्लिक कराते हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं.
खुद भी हंसने लगे सूर्यकुमार
रोहित जब सूर्यकुमार की नकल कर रहे थे, तब साथ में खड़े खिलाड़ी भी हंसते नजर आए. सूर्यकुमार ने भी इस पर कुछ नहीं कहा, वह जोर से हंसने लगे. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- कैमरा दिखा तो फोटो तो बनता है. दरअसल, इसमें एक इमोजी शेयर की गई है जिसमें अंगूठा बना होता है. सूर्या भी इसी अंदाज में फोटो क्लिक कराते हैं. वीडियो में दिख रहा है कि युजवेंद्र चहल, अश्विन समेत बाकी खिलाड़ी भी इस मौका का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. सूर्यकुमार यादव पर अब सभी की नजरें रहेंगी, जब टी20 वर्ल्ड कप में वह बल्लेबाजी करेंगे. 

23 अक्टूबर को है महामुकाबला
भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न में आमने-सामने होंगी. इसे ‘महामुकाबला’ भी कहा जा रहा है. एशिया कप में हाल में ये दोनों टीम भिड़ी थीं, तब भारत ने लीग चरण में जीत दर्ज की तो वहीं सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान ने बाजी मारी. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में ही भारत को पाकिस्तान ने हराया था. अब टीम इंडिया की कोशिश उस हार का बदला लेने की होगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Ayodhya mosque plan rejected by development authority over pending NOCs
Top StoriesSep 23, 2025

अयोध्या में मस्जिद के निर्माण का प्रस्ताव विकास प्राधिकरण ने पेंडिंग एनओस के कारण खारिज कर दिया

अगस्त 2020 के 3 तारीख को, तब जिला अधिकारी अनुज कुमार झा ने धन्नीपुर गांव में सोहावल तहसील…

Scroll to Top