Health

pimple solution at home know actress malaika aroras beauty secret samp | Acne Face Pack: Malaika Arora ऐसे हटाती हैं Pimples, सिर्फ 3 चीजों का करती हैं इस्तेमाल



Pimples और Acne काफी आम स्किन प्रॉब्लम्स हैं. जिसका हर किसी को सामना करना ही पड़ता है. पिंपल्स और एक्ने की समस्या मौसम में बदलाव, हॉर्मोनल चेंज और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के अत्यधिक इस्तेमाल के कारण हो जाती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मुंहासों का सामना करना पड़ता है. एक्ट्रेस Malaika Arora ने भी पिंपल्स और एक्ने का इलाज (Pimple Solution at home) करने के लिए एक बेहतरीन तरीका बताया है.
मलाइका अरोड़ा ने बताया कि उनकी स्किन भी सेंसिटिव यानी संवेदनशील है. जिस कारण कई बार उनके चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं. लेकिन घर में मौजूद सिर्फ 3 चीजों की मदद से वह घर पर ही पिंप्लस का ट्रीटमेंट (Pimples Treatment at home) करती हैं.
ये भी पढ़ें: Shampoo for Scalp: ऐसे चुनें बालों के लिए Best Shampoo, लौट कर नहीं आएगा Dandruff
Face Pack for Pimples and Acne: पिंपल्स और एक्ने के लिए फेस पैकसामग्री
थोड़ी-सी दालचीनी पाउडर
1 चम्मच शुद्ध शहद
नींबू का रस
Pimples Solution: कैसे बनाएं फेस पैक
मलाइका अरोड़ा बताती हैं कि सबसे पहले एक कटोरी में दालचीनी पाउडर डालें.
इसके बाद इसमें शहद और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
अब किसी ब्रश की मदद से इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं.
फेस मास्क लगाते हुए ध्यान रखें कि आंखें और मुंह के आसपास की त्वचा को छोड़कर फेस पैक लगाएं.
करीब 8 से 10 मिनट फेस पैक लगा रहने दें और फिर चेहरा ठंडे पानी से धो लें.
फेस पैक लगाने पर चेहरे पर थोड़ी सेंसेशन हो सकती है, लेकिन अगर सेंसेशन बहुत ज्यादा हो रही है, तो तुरंत फेस पैक हटा दें.
मलाइका अरोड़ा बताती हैं कि अगर एक्ने ब्रेकआउट बहुत गंभीर है, तो आपको डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए. आपको बता दें कि, एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और ब्यूटी रुटीन को लेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Hair Care: इस खास जूस को पीने से बाल होते हैं लंबे, Hair Fall रोकने में भी है मददगार



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top