UPPSC PCS 2021 Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, UPPSC ने राज्य अपर/ अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम नतीजे बुधवार शाम को जारी कर दिए. नतीजे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर रिलीज किए गए हैं. जारी परिणाम के अनुसार अतुल कुमार सिंह ने UP PCS 2021 में टॉप किया है. यह खबर मिलने के बाद से ही अतुल के घर में खुशियों का माहौल है.
बता दें कि अतुल मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं. उन्होंने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में बताया कि UP PCS की तैयारी करने से पहले उन्होंने 4-5 साल प्राइवेट नौकरी भी की थी. इसके बाद 219 में उनका यूपी पीसीएस में बीडिओ पद पर भी चयन हुआ था. मगर इसके बाद भी उन्होंने अपनी परीक्षा की तैयारी जारी रखी.
अतुल सिविल सेवा में आने के पीछे का कारण बताते हुए कहते हैं कि प्राइवेट सेक्टर में काम करने के दौरान उन्हें उनके मन का प्रोफ़ाइल नहीं मिला और एक अच्छी जॉब प्रोफ़ाइल की तलाश में उन्होंने सिविल सेवा में आने का निर्णय लिया. अतुल अपनी सफलता के लिए अपने परिवार को भी श्रेय देते हैं. वे कहते हैं कि इस दौरान उन्हें अपने परिवार का, ख़ास तौर पर उनकी पत्नी का काफ़ी सहयोग मिला.
अतुल सिविल सेवा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों को सलाह देते हुए कहते हैं कि, कैंडिडेट्स को मुख्य रूप से सिलेबस और परीक्षा में आए हुए प्रश्नों के आधार पर ही तैयारी करनी चाहिए, और ज़्यादा पढ़ने की बजाए पढ़ाई की क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही अतुल ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि उम्मीदवारों को अधिक से अधिक प्रैक्टिस करनी चाहिए. साथ ही अतुल का मानना है कि प्रीलिम्स एग्जाम पर उम्मीदवार का ज़्यादा ज़ोर होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-UPPSC PCS 2021 Final Result: यूपी पीसीएस 2021 का रिजल्ट जारी, 627 अभ्यर्थी सफल घोषित, देखें पूरी टॉपर्स लिस्टSuccess Story: रिक्शेवाले का बेटा बना IAS, बचपन में सुने ऐसे ताने, जानें गोविंद जायसवाल की कहानीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Government jobs, UPPSCFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 23:46 IST
Source link

Ponguleti Dares KTR to Prove BRS Strength in JH Bypoll
Nalgonda: Revenue minister Ponguleti Srinivas Reddy on Thursday challenged BRS working president K.T. Rama Rao to prove his…