Health

throat pain in winters due to cold follow these home remedies nsmp | Throat Pain: ठंडियों में गले का दर्द कर देता है परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय



Throat Pain: सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोगों को गले में दर्द और खराश की समस्या होने लगती है. दरअसल ठंडी हवा के कारण गला चोक हो जाता है. ऐसे में व्यक्ति को बोलने में, कुछ भी खाने में काफी दिक्कत होती है. कई बार लोग गला खराब होने पर गुनगुना पानी पीना शुरू कर देते हैं. लेकिन अधिक गर्म पानी पीने से मुंह में सूखापन होने लगता है. इसलिए आपको कुछ अन्य उपाय बताएंगे जिससे गले में किसी भी तरह की समस्या से आसानी से छुटकारा मिलेगा. तो आइये जानें. 
सर्दियों में गले के लिए करें ये उपाय
1. ठंडियों में गला खराब होना एक आम समस्या है. इसमें कई तरह की दिक्कतें शामिल होती हैं. जैसे गले में खराश होना, गले में खिचखिच होना, गले में कफ जमना, गले में दर्द होना, गले में सूजन होना आदि. इन सबके लिए आप सबसे पहले गुनगुने पानी में नमक डालकर इस पानी से गरारा करें. इससे आपको पहली ही बार में ही लाभ मिलेगा. 
2. गले में दर्द या खराश की समस्या होने पर आप भाप ले सकते हैं. इसे करने से आपको प्रभावी तरीके से नतीजे मिलेंगे. ध्यान रहे कि आप भाप लेते समय नाक की जगह मुंह से सांस लें. इससे आपको बहुत लाभ होगा. 
3. गले में दर्द और सूजन की समस्या से राहत पाने के लिए आप अदरक और तुलसी की चाय पी सकते हैं. आप चाहें तो ब्लैक-टी भी पी सकते हैं. इससे आपको काफी आराम मिलेगा. ध्यान रखें कि दिन में दो-तीन बार से ज्यादा न पिएं. 
4. इसके साथ ही अगर आपको गले में दर्द और कुछ भी खाने में समस्या होती है तो एक कप गुनगुने पानी में एक चम्मच सेब का सिरका और आधा नींबू निचोड़कर पिएं. इसे दिन में 2 से 3 बार पीने से बहुत आराम मिलेगा. 
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Madhya Pradesh CM directs health, agriculture depts to tackle deadly bacterial disease Melioidosis
Top StoriesSep 19, 2025

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य और कृषि विभागों को घातक बैक्टीरियल रोग मेलियोडोसिस से निपटने के लिए निर्देश दिए हैं।

भोपाल के AIIMS द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, इस बीमारी का फैलाव प्रदेश में गेहूं की खेती के…

'वोट चोरी' के बाद राहुल का नया दांव! लॉन्च हुआ ‘वोट रक्षक अभियान’, क्या प्लान?
Accused Deepak Parked Car With Subhamitra’s Body Inside Police Office Premises
Top StoriesSep 19, 2025

दोषी दीपक ने पुलिस कार्यालय परिसर में सुभमित्रा के शव के साथ कार पार्क की थी

भुवनेश्वर: ट्रैफिक कांस्टेबल सुभामित्रा की हत्या के मामले में एक ठंडी मोड़ का खुलासा हुआ है। जांचकर्ताओं ने…

Scroll to Top