Sports

Yash Dhull Navdeep Saini shines as Delhi beat Hyderabad Group a Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 | दिल्ली का 19 साल का ये खिलाड़ी खटखटा रहा Team India का दरवाजा, 202 के SR से ठोके रन



Yash Dhull, Syed Mushtaq Ali Trophy T20: दिल्ली के युवा बल्लेबाज यश ढुल घरेलू टी20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका बल्ला जैसे आग उगल रहा है. वह शानदार फॉर्म में हैं और खूब रन बटोर रहे हैं. उन्होेंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में दिल्ली के लिए 36 गेंदों पर 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली और हैदराबाद के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई. 19 साल के यश लगातार टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं. 
दिल्ली ने हैदराबाद को दी मात
यश ढुल की 36 गेंदों में 73 रनों की पारी के दम पर दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के ग्रुप-बी मैच में मंगलवार को हैदराबाद को 46 रन से हराया. दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 196 रन बनाए जिसके बाद हैदराबाद टीम 19.1 ओवर में 150 के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई. दिल्ली ने इस तरह पांच मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की और उसके अब 16 अंक हो गए हैं. ग्रुप-बी में टॉप पर काबिज पंजाब के भी 16 ही अंक हैं. 
यश और नवदीप का धमाल
शानदार फॉर्म में चल रहे यश ढुल ने अपनी पारी में 6 चौके और इतने ही छक्के जड़े. उनके अलावा ओपनर हिम्मत सिंह ने 39 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 47 रन बनाए. हैदराबाद के लिए रवि तेजा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद के लिए राहुल बुधि ने 35 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 47 रन बनाए. दिल्ली के पेसर नवदीप सैनी ने 3.1 ओवर में 17 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए. कप्तान नीतीश राणा ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए.
यश ताबड़तोड़ बना रहे रन
यश दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पिछले मैच में पुडुचेरी के खिलाफ 71 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं, पंजाब के खिलाफ जयपुर में ही खेले गए मुकाबले में वह 45 गेंदों पर 4 चौके और इतने ही छक्के लगाते हुए 66 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. एक अन्य मैच में, पंजाब के खिलाफ मणिपुर की पूरी टीम 14.1 ओवर में 40 रन पर आउट हो गई. पंजाब ने 5.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

MHA releases Rs 900 crore helicopter subsidy scheme for north-eastern states
Top StoriesNov 10, 2025

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए 900 करोड़ रुपये के हेलीकॉप्टर सब्सिडी योजना को जारी किया है

उत्तर-पूर्व क्षेत्र में हेलिकॉप्टर सेवा के लिए सब्सिडी को सीमित करने के लिए, गृह मंत्रालय ने सात पात्र…

Is the Government Back Open? Shutdown Update After Democrats’ Vote – Hollywood Life
HollywoodNov 10, 2025

सरकार फिर से खुली है? डेमोक्रेट्स के वोट के बाद शटडाउन का अपडेट – हॉलीवुड लाइफ

सरकारी शटडाउन के 40वें दिन, अमेरिकी सीनेट में एक देर रात्रि प्रक्रियात्मक मतदान ने शटडाउन में एक असामान्य…

authorimg

Scroll to Top