रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. धनतेरस में बस अब कुछ ही दिन रह गए हैं. वहीं, जैसे-जैसे धनतेरस करीब आ रही है, वैसे वैसे सोने के भाव में तेजी से उतार और चढ़ाव देखा जा रहा है. 24 घंटे के अंदर ही सोने के भाव में 300 रुपए का उछाल दर्ज किया गया है. जो सोना 24 घंटे पहले तक 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम 52000 रुपए का था, वह अब 52,300 रुपए तक पहुंच गया है. इस बीच यूपी की राजधानी लखनऊ के चौक सर्राफा बाजार, हजरतगंज और अमीनाबाद के ज्वेलरी शोरूम में खरीददारों की अच्छी भीड़ नजर आ रही है.
24 कैरेट सोने के दाम में प्रति दस ग्राम 300 रुपए का उछाल आया है. हालांकि 22 कैरेट सोने की कीमत में 40 रुपए की गिरावट आई है. लखनऊ में 22 कैरेट सोने की प्रति दस ग्राम कीमत 46570 है, जो कि सोमवार को 46610 थी. इस बीच चांदी सस्ती हुई है. शनिवार और रविवार को जहां 1 किलोग्राम चांदी 60,300 रुपए थी. सोमवार को चांदी की कीमत 58,900 तक पहुंची थी. आज (मंगलवार) लखनऊ में 1 किलोग्राम चांदी का भाव 58,800 रुपए दर्ज किया गया. साफ है चांदी 100 रुपए सस्ती हुई है. हालांकि चांदी के भाव में अब लगातार गिरावट देखी जा रही है. ऐसे में अगर आपको चांदी का कोई भी सामान खरीदना है तो बिना देर किए खरीद सकते हैं.
वैसे आज पुष्य नक्षत्र है, जो कि दीपावली के पहले का सबसे खास नक्षत्र है. इस मुहूर्त में सोना, चांदी, भूमि, भवन, संपत्ति आदि की खरीदारी को बहुत ही शुभ एवं फलदायी माना जाता है. इस वजह से बाजार में अच्छी खासी भीड़ नजर आ रही है. वहीं, आप अगर धनतेरस से पहले सोने और चांदी के खरीदारी की सोच रहे हैं, तो ये समय सबसे सही है. दरअसल त्योहारी सीजन के बाद वेडिंग सीजन भी शुरू होगा. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है.
इस तरह आ रहा 24 कैरट सोने में उतार-चढ़ाव10 अक्टूबर- 52,36011 अक्टूबर- 51,33012 अक्टूबर- 51,05013 अक्टूबर- 51,15014 अक्टूबर- 52,20015 अक्टूबर- 52,20016 अक्टूबर- 52,20017 अक्टूबर- 5200018 अक्टूबर 52,300ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold Prices Today, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 17:52 IST
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…