Uttar Pradesh

डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य बोले- सबको देख लिया, एक बार BJP पर भी भरोसा करके देखें पसमांदा मुस्लिम



लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर मुसलमानों को पिछड़ा बनाए रखने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि पसमांदा (पिछड़ा) मुस्लिम समाज ने सब पर भरोसा करके देख लिया है, अब एक बार भाजपा पर भी यकीन करके देखें. उपमुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा आयोजित पसमांदा मुस्लिम जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘आपने कभी सपा, कभी बसपा तो कभी कांग्रेस को वोट देकर मजबूत किया. वे आपके सहयोग से राजनीति के ऊंचे मुकाम पर पहुंचे. यहां से जाने के बाद आप ईमानदारी से हिसाब लगाइएगा कि वास्तव में जो लोग अभी तक आपका वोट लेकर राज करते थे, उन्होंने आपके साथ क्या किया.’
उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘इन पार्टियों ने जहर फैलाकर मुसलमानों को भाजपा से दूर रखने का काम किया. दूसरी पार्टियों ने पसमांदा समाज को जानबूझकर पीछे छोड़ दिया. उनका यही सोचना था कि आप मुसीबत से जूझते रहें और जब वोट देने की बात आएगी तब कोई जहरीला बयान देकर आपके वोट ले लेंगे और फिर आपको आपके हाल पर छोड़ देंगे, लेकिन हम आपके पहरेदार बन कर सच्चे सेवक की तरह आपकी सेवा करेंगे.’
केशव प्रसाद मौर्य ने पसमांदा मुसलमानों से किया आह्वान
केशव प्रसाद मौर्य ने पसमांदा मुसलमानों से आने वाले हर चुनाव की बागडोर अपने हाथ में लेने का आह्वान करते हुए कहा, ‘आपने सब पर भरोसा कर कर देख लिया, जरा एक बार भाजपा पर भी भरोसा करके देख लीजिए. देश की राजनीति की मुख्यधारा भारतीय जनता पार्टी ही है. जिन लोगों ने पसमांदा मुसलमानों का अभी तक सिर्फ इस्तेमाल किया, उन्हें सबक सिखाना है.’
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘इस सम्मेलन के बाद खुद को मुसलमानों का ठेकेदार समझने वाले राजनीतिक दलों में खलबली शुरू हो जाएगी, लेकिन अभी तो यह झांकी है अभी तो पूरी पिक्चर बाकी है. आने वाले समय में जब हर नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में पसमांदा मुसलमानों को लेकर ऐसे कार्यक्रम होंगे, तब इनका क्या हाल होगा.’
ये भी पढ़ें: डिप्टी CM केशव मौर्य बोले-हर चुनाव में BJP बजा रही जीत का डंका, 2024 में भी मिलेगा आशीर्वाद
उन्होंने कहा कि पसमांदा मुसलमान अपने 7-8 सवाल चुनकर रख लें और जब सपा, बसपा या कांग्रेस के लोग भाजपा के साथ जुड़ने पर उन्हें बरगलाएं तो उनसे सवाल किया जाए कि जब उनकी पार्टी सत्ता में थी तब मुसलमानों के घर में मुफ्त शौचालय क्यों नहीं बना, मुफ्त गैस कनेक्शन क्यों नहीं पहुंचा और आयुष्मान योजना का लाभ क्यों नहीं दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 22:26 IST



Source link

You Missed

स्मिता पाटिल की भतीजी, 27 साल में हो गईं विधवा, 'चक दे इंडिया' से बनीं स्टार
Uttar PradeshNov 7, 2025

फेसबुक पर मिले दिल, ऑफलाइन शादी में बदला प्यार, ‘फेसबुक वाली दुल्हनिया’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।

जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के डिंगुरपट्टी गांव में एक अनोखी शादी की खबर सामने आई है. यहां…

TGSPDCL’s ‘Currentolla Praja Baata’ To Boost Power Network
Top StoriesNov 7, 2025

टीजीएसपीडीसीएल की ‘कURRENTOLLा प्रजा बाता’ पावर नेटवर्क को मजबूत करने के लिए

हैदराबाद: तेलंगाना लिमिटेड (TGSPDCL) की दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्य क्षेत्र में नलगोंडा, मेडक, महबूबनगर, रंगारेड्डी…

Scroll to Top