प्रयागराज. SSC Stenographer Result 2022, SSC Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-सी और डी परीक्षा- 2020 का अंतिम परिणाम सोमवार को जारी कर दिया. इसमें 764 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिन्हें मेरिट के अनुसार विभाग आवंटित कर दिया गया है. जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के विभागों में ग्रेड सी के 73 एवं ग्रेड डी के 691 पदों पर भर्ती के लिए एसएससी ने मार्च 2021 में आनलाइन परीक्षा कराई थी. इसमें सफल उम्मीदवारों का स्किल टेस्ट 20 और 21 जून 2022 को कराया गया. जिसका परिणाम 23 सितंबर को घोषित किया गया. इसमें ग्रेड सी के लिए 227 अभ्यर्थी और ग्रेड डी के लिए 1982 अभ्यर्थी सफल हुए.
इसके बाद अभिलेखों का सत्यापन 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालयों में हुआ. इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर मेरिट बनाई गई. इस आधार पर पद के अनुरूप ग्रेड सी के लिए 73 अभ्यर्थी चुने गए. वहीं, ग्रेड डी में 691 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसमें 345 अनारक्षित, 127 ओबीसी, 109 एससी, 50 एसटी और 60 ईडब्ल्यूएस वर्ग के हैं.
ये भी पढ़ें-DU admission 2022: एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटी कोटा एडमिशन के ट्रायल शुरूOnline Job Fraud: ऑनलाइन फर्जी जॉब ऑफर ऐसे पहचानें, गृहमंत्रालय ने जारी की एडवाइजरीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Government jobs, SSC RecruitmentFIRST PUBLISHED : October 18, 2022, 08:22 IST
Source link
Bangladesh summons Indian envoy over alleged anti-election activities; India rejects charges
NEW DELHI: Bangladesh on Saturday summoned Indian High Commissioner Pranay Verma to convey its concerns over what it…
