Uttar Pradesh

AYODHYA: जानिए इस बार दीपोत्सव में क्या-क्या होगा खास, कैसे बनेगा विश्व रिकॉर्ड



रिपोर्ट : सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. अयोध्या में इस बार दीपोत्सव का आयोजन और भी दिव्य-भव्य तरीके से किया जा रहा है. इस बार भी अवध विश्वविद्यालय के वॉलंटियर अपने बनाए रिकॉर्ड को तोड़ने में जुटे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का यह पहला दीपोत्सव है. जिला प्रशासन ने इस आयोजन को लेकर कमर कस ली है.

इस बार अयोध्या के दीपोत्सव में 10 देशों की रामलीला समेत 8 प्रदेशों की रामलीला का मंचन होगा. आतिशबाजी के साथ-साथ 11 तरह की झांकियां भी होंगी जो दीपोत्सव को और आकर्षक बनाएंगे. इस मौके पर लेजर शो के माध्यम से भगवान राम के जीवन से संबंधित दृश्य दिखाए जाएंगे. वह खास लम्हा तब होगा जब 16 लाख से अधिक दीप राम की पैड़ी पर प्रज्वलित होंगे. इस दौरान अवध विश्वविद्यालय के 20 हजार वॉलंटियर अपने बनाए कीर्तिमान की जगह नया विश्व कीर्तिमान रचने की कोशिश करेंगे.

आयोजकों की तैयारी है कि श्रद्धालुओं समेत आम पर्यटक इस दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या को त्रेता युग की अयोध्या के रूप में महसूस करें. बता दें कि दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीते दिनों मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अयोध्या का दौरा किया और लगभग 5 घंटे अयोध्या में रहे. सांसद विधायक समेत जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ दीपोत्सव के मद्देनजर बैठक की और दिशा निर्देश दिया.

अयोध्या के कमिश्नर नवदीप रिणवा बताते हैं कि इस बार दीपोत्सव को पहले से और अधिक अच्छा बनाने का प्रयास किया जा रहा है. जो कमियां पहले रह गई थीं, उन्हें इस बार दूर करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए सभी विभागों को कई तरह के निर्देश दिए गए हैं.

दीपोत्सव के नोडल अधिकारी अजय प्रताप सिंह बताते हैं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जो विचार हैं, जिस तरह वे सोचते हैं, हमरी कोशिश है कि उनकी मंशा के अनुरूप ही काम हो. पिछली बार 11 लाख दीपक जलाए गए थे. जिसमें 9.50 लाख दीपक का विश्व रिकॉर्ड बना था. ऐसे में इस बार 16 लाख दीपक जलाने का इरादा और तैयारी है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ayodhya Deepotsav, CM Yogi Aditya Nath, UP newsFIRST PUBLISHED : October 17, 2022, 18:50 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top