Health

Yoga for Mental Health: Do these 3 yoga exercise to live tension free sscmp | Yoga for Mental Health: रहना चाहते हैं टेंशन फ्री? रोजाना करें ये 3 योगासन, दिमाग होगा शांत



Yoga for Mental Health: खुशहाल जीवन के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है. इसके लिए आपको अपनी पसंद की चीजें करनी चाहिए. योग से भी आप अपना दिमाग शांत कर सकते हैं और टेंशन फ्री रह सकते हैं. रोजाना आधे घंटे योग करने से दिमाग को स्ट्रेस फ्री किया जा सकता है. आइए आज बात करते हैं कुछ ऐसे योगासन के बारे में, जो आपकी मेंटल हेल्थ में सुधार करेंगे.
भुजंगासनभुजंगासन को कोबरा पोज भी कहा जाता है और इसके नियमित अभ्यास से सेहत को काफी फायदे मिलते हैं. पीठ व कमर दर्द से परेशान लोग भी इस योग को कर सकते हैं. इसे करने से शरीर में खून का फ्लो तेज होता है, जिससे मेंटल हेल्थ अच्छी होती है. भुजंगासन को करने के लिए आप सबसे पहले जमीन पर पेट के बल लेट जाएं. फिर दोनों हाथों को छाती के बराबर जमीन पर रखें. अब सांस भरते हुए दोनों हाथों से शरीर को ऊपर उठाएं और सिर को पीछे धकेलें. इस पोजीशन में 20-30 सेकंड तक रहें.
सेतुबंधासनसेतुबंधासन आसन को ब्रिज पोज भी कहा जाता है. इसको करने से शरीर के साथ-साथ दिमाग भी चुस्त-दुरुस्त रहता है. इस योग को सुबह खाली पेट करना चाहिए. इसको करने से टखने, कूल्हे, पीठ, जांघों और पीठ के निचले हिस्से में दर्द को दूर किया जा सकता है. इसे करने के लिए जमीन पर पीठ के बल लेट जाएं. फिर पैरों को घुटने से मोड़कर पैर पर वजन डालते हुए हिप्स को उठाएं. हाथों को पैर के पिछले हिस्से से पकड़ लें. इस पोजिशन में रहकर 15-20 बार सांस लें और छोड़ें.
उत्तानासनउत्तानासन से पीठ हिप्स और टखनों के दर्द को ठीक किया जा सकता है. इसको करने से दिमाग को शांति मिलती है और तनाव दूर रहता है. इसे करने के लिए आप सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं. अब सांस छोड़ते हुए कमर से शरीर को नीचे झुकाएं और हाथ से पैर को छूने की कोशिश करें. इस पोजीशन में कम से कम 50 सेकंड तक रहें.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Parliament passes nuclear energy Bill
Top StoriesDec 18, 2025

Parliament passes nuclear energy Bill

NEW DELHI: Parliament on Thursday passed the Sustainable Harnessing and Advancement of Nuclear Energy for Transforming India (SHANTI)…

Scroll to Top