Uttar Pradesh

Wanted criminal mahendra bhartiya arrested in encounter with prayagraj police upns



Prayagraj: घायल बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. Encounter in Prayagraj: बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में ऑपरेशन क्लीन चलाकर कई चर्चित माफियाओं पर लगाम लगाने का काम किया. इसी कड़ी में जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2017 से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये ताबड़तोड़ 135 एनकाउंटर किए. जिनमें उत्तर प्रदेश के ज़्यादातर इनामी बदमाशों को मार गिराया गया. इन तमाम एनकाउंटर में कानपुर के विकास दुबे का एनकाउंटर भी शामिल है. जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम यूपी सरकार ने घोषित किया था.इसके अलावा ढाई लाख रुपये के 3 इनामी बदमाशों को भी मार गिराया गया. दो लाख के इनामी अपराधियों की संख्या 2 है.प्रयागराज. योगी सरकार (Yogi Government) का बदमाशों और अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. शुक्रवार तड़के लगातार दूसरे दिन प्रयागराज (Prayagraj) के कर्नलगंज थाना पुलिस और एसओजी की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुखबिर की सूचना पर चेकिंग लगाकर अयोध्या हॉस्टल मोड के पास बाइक सवार संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस ने रोका. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को बायें पैर में गोरी लगी है. जिससे वो मौके पर गिर गया और दूसरा बदमाश बाइक लेकर मौके से फरार हो गया. घायल बदमाश को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर बदमाश महेंद्र भारतीय 14 सितंबर को कटरा क्षेत्र भी बमबाजी का वांछित हैं. और यह धूमनगंज थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है. इसके खिलाफ विभिन्न स्थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. बमबाजी के मामले में कर्नलगंज थाने में भी एक मुकदमा दर्ज किया गया था. गिरफ्तार घायल बदमाश के खिलाफ कर्नलगंज थाना पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है. मौके पर पहुंचे सीओ नगर चतुर्थ अजीत सिंह चौहान ने पुलिस टीम की सराहना की है.
Kushinagar News: ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की मौत से मचा कोहराम
बता दें कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे में ऑपरेशन क्लीन चलाकर कई चर्चित माफियाओं पर लगाम लगाने का काम किया. इसी कड़ी में जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2017 से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये ताबड़तोड़ 135 एनकाउंटर किए. जिनमें उत्तर प्रदेश के ज़्यादातर इनामी बदमाशों को मार गिराया गया. इन तमाम एनकाउंटर में कानपुर के विकास दुबे का एनकाउंटर भी शामिल है. जिस पर 5 लाख रुपये का इनाम यूपी सरकार ने घोषित किया था.इसके अलावा ढाई लाख रुपये के 3 इनामी बदमाशों को भी मार गिराया गया. दो लाख के इनामी अपराधियों की संख्या 2 है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top