Uttar Pradesh

लखनऊ: महिला ट्यूशन टीचर के साथ ऑटो ड्राइवर ने साथी संग किया गैंगरेप, बेसुध हालत में चौराहे पर फेंका



हाइलाइट्सलखनऊ के ट्यूशन टीचर से गैंगरेपऑटो ड्राइवर ने अगवा कर किया गैंगरेपFIR दर्ज कर आरोपियों की धर-पकड़ में लगी पुलिसलखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गैंगरेप की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शहर के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में महिला ट्यूशन टीचर से गैंगरेप की वारदात सामने आने के बाद प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है. घटना शनिवार शाम की बताई जा रही है. बताया गया कि शनिवार शाम करीब 7 बजे चिनहट फायर स्टेशन के पास ट्यूशन पढ़ा कर लौट रही टीचर से ऑटो ड्राइवर और उसके साथी ने दुष्कर्म किया. इसके बाद पीड़िता को हुसड़िया चौराहे पर फेंककर आरोपी फरार हो गए.
दरअसल, हुसैनगंज में रहने वाली युवती हजरतगंज के एक स्कूल में पढ़ती है. अपनी पढ़ाई के साथ वह बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती है. रोजाना की तरह शनिवार को भी चिनहट फायर स्टेशन के पास ट्यूशन पढ़ाने गई थी. वहां से लौटते समय करीब 7 बजे उसने ऑटो लिया. ऑटो में एक व्यक्ति पहले से ही सवार था. पीड़िता सोची कि वह व्यक्ति भी सवारी ही है. पीड़िता ने चारबाग जाने को कहते हुए ऑटो में बैठ गई. लेकिन हुसड़िया चौराहे के पास पहुंचते ही ड्राइवर ने ऑटो को शहीद पथ पर चढ़ा दिया.
सिर पर वार कर किया बेहोशऑटो ड्राइवर द्वारा गलत दिशा में ऑटो ले जाने का पीड़िता ने विरोध किया. जिस पर ड्राइवर ने कहा कि आगे सवारी लेनी है. थोड़ी और दूर जाने पर युवती को शक हुआ तो उसने शोर मचाना शुरू कर दिया, तो ड्राइवर के साथी ने किसी भारी चीज से उसके सिर पर वार कर दिया. जिससे पीड़िता बेहोश हो गई. पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे प्लासियो मॉल के पीछे झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.
3 घण्टों तक किया दुष्कर्मपीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ करीब 3 घण्टे तक रेप किया. होश आने पर जब वो शोर मचाती तो आरोपी उसे जख्म देते थे. उसे कई जगह दरिंदों की तरह नोचा गया है. आरोपियों ने उसे धमकी दी कि चिल्लाएगी तो मार डालेंगे. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी उसे हुसड़िया चौराहे पर फेंककर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़िता ने विभूतिखंड थाने में तहरीर दी है. गैंगरेप की FIR दर्ज कर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने में जुट गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Gang Rape, Lucknow news, Lucknow Rape Case, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 17, 2022, 11:55 IST



Source link

You Missed

आगरा में है हिजड़ों की मस्जिद, बादशाह अकबर ने करवाया था निर्माण, रोचक है कहानी
Uttar PradeshNov 9, 2025

लखनऊ जेल में बंद ठग अनुभव मित्तल ने HC के जज को धमकी भरा ईमेल भेजा, पढ़ें अहम खबरें

मुरादाबाद: चलती कार में लगी भीषण आग, सवारों ने कूदकर बचाई जानमुरादाबाद में मझौला थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-दिल्ली…

Scroll to Top