Uttar Pradesh

पीलीभीत में बारिश का साइड इफेक्ट शुरू, जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्‍या



रिपोर्ट- सृजित अवस्थी
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीते दिनों हुई लगातार बारिश के साइड इफेक्ट अब देखने को मिल रहे हैं. बारिश बंद होते ही जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों का आंकड़ा एकाएक बढ़ गया है. पीलीभीत जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों में अधिकतर मरीज वायरल बीमारियों और स्किन इन्फेक्शन के हैं.
इस समय पीलीभीत के जिला अस्पताल में एक दिन की ओपीडी आम दिनों में 300 से 400 लोगों तक रहती है, लेकिन इन दिनों मरीजों का आंकड़ा 1000 तक पहुंच रहा है. इन मरीजों में अधिकतर खांसी, बुखार आदि से पीड़ित हैं, तो वहीं 100 मरीज स्किन इन्फेक्शन के परामर्श के लिए आ रहे हैं.
जलभराव से होते हैं इंफेक्शनपीलीभीत के जिला अस्पताल में तैनात त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके सिंह ने NEWS18 LOCAL से बातचीत के दौरान बताया कि बारिश के बाद होने वाले जलभराव के चलते लोगों में इंफेक्शन फैलता है. ऐसे में लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि वह जलभराव के बीच ना जाएं और अगर जाने की परिस्थिति बनती भी है, तो तुरंत अपने पैरों को साफ करें.
बदलते मौसम के कारण बढ़ रहें मरीजपीलीभीत के जिला अस्पताल में तैनात फिजीशियन डॉ. रमाकांत सागर ने बताया कि बदलते मौसम में वायरल बीमारियों का खतरा और भी बढ़ जाता है. जिला अस्पताल में आने वाले अधिकतर मरीजों में खांसी बुखार के लक्षण देखे जा रहे हैं. ऐसे मौसम में लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि वे दूषित पानी पीने से बचें व बाहर के खाने से परहेज करें. अगर किसी को भी बीमारी के लक्षण दिखते हैं, तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें.
जिला अस्पताल में इंतजाम नाकाफीपीलीभीत के जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों का आंकड़ा तो बढ़ रहा है, लेकिन मरीजों को देखने के लिए डॉक्टरों की कमी अभी भी बरकरार है. जिला अस्पताल में लंबे समय से डॉक्टरों की तैनाती को लेकर समस्या बनी हुई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, UP government hospital, UP newsFIRST PUBLISHED : October 17, 2022, 10:55 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

दांतों के दर्द, बदबू और पीलापन से परेशान, तो आजमाएं 2500 वर्ष पुराना यह देसी इलाज, चमक उठेगी फिर से बत्तीसी

जौनपुर: आधुनिक युग में दांतों की सड़न, बदबू और पीलेपन की समस्या आम हो चुकी है. गलत खानपान,…

Jannik Sinner Opens ATP Finals Title Defense by Beating Auger-Aliassime
Top StoriesNov 11, 2025

जान्निक सिन्नर ने एटीपी फाइनल्स की खिताबी रक्षा शुरू करने के लिए ऑगेर-अलियासिम को हराया

ट्यूरिन: जानिक सिनर ने अपने घरेलू दर्शकों के सामने एटीपी फाइनल्स में अपनी टाइटल डिफेंस की शुरुआत अच्छी…

Initial probe suggest detonators used in Delhi blast, links with Faridabad terror module: Sources

Scroll to Top