SL vs NAM, T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया.दोनों टीमों के बीच जिलॉन्ग के सिमोंड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. नामीबिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले ही मैच में श्रीलंका को हराकर सभी को हैरान कर दिया है. श्रीलंका की टीम हाल ही में एशिया कप 2022 का खिताब जितकर यहां पहुंची है.
एशियाई चैंपियन की शर्मनाक हार
श्रीलंका की टीम इस मुकाबले की शुरुआत में काफी मजबूत दिखाई दे रही थी, लेकिन नामीबिया ने कमाल का प्रदर्शन किया और एशियाई चैंपियन को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया. क्रिकेट पंडितों की नजर में श्रीलंका की टीम जीत की सबसे बड़ी दावेदार थी, लेकिन नामीबिया ने सभी को गलत साबित कर दिखाया. श्रीलंका को इस मैच में 55 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
नामीबियाई बल्लेबाजों ने कराई वापसी
श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. नामीबिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 163 रन बनाए. नामीबिया ने 15 ओवर के खेल के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 95 रन ही बनाए थे, लेकिन आखिरी के 5 ओवर में 68 रन बनाकर पूरा मैच पलट दिया. नामीबिया इसी के साथ बतौर एसोसिएट टीम श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टीम भी बनी. इससे पहले किसी भी एसोसिएट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 160 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया था.
श्रीलंका की बल्लेबाजी रही फ्लॉप
श्रीलंका की टीम 164 रनों के लक्ष्य के जवाब में 108 रन ही बना सकी. श्रीलंकाई ओपनर पथुम निशंका 9 रन और कुसल मेंडिस 6 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठे. श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज 30 रन तक नहीं पहुंच सका, वहीं नामीबिया की ओर से जान फ्रीलिंक ने 28 गेंदों पर 44 रन बनाए और जेजे स्मिट ने नाबाद 31 रन.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…