हाइलाइट्सआजमगढ़ में बाढ़ की दस्तकघाघरा के तेज बहाव में तीन मकान धंसेमौके पर पहुंचा प्रशासनिक अमलाआजमगढ़. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में घाघरा नदी का प्रकोप दिखने लगा है. जिले के सगड़ी तहसील क्षेत्र में बहने वाली घाघरा नदी ने अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है. घाघरा नदी की धारा रिहायशी इलाकों में तबाही मचाने को आतुर है. रिहायशी इलाकों में तीन मकान नदी की तेज धारा के चलते धंस गए. मौके पर एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.
सगड़ी तहसील के हाजीपुर देवारा के रिहाइशी इलाके में बाढ़ का पानी घरों में घुसने लगा है. यहां के तीन मकानों का पीछे वाला हिस्सा पानी की तेज धारा के चलते धंस गया. तीनों मकान शंभू, श्रीनाथ और हरिश्चन्द्र यादव का बताया जा रहा है. रविवार सुबह आचानक जब घर वालों को पीछे का हिस्सा जमीन में धंसने की जानकारी हुई तो शोर मचाते हुए लोग घर से बाहर निकले.
तहसीलदार ने मौके पर मुआयना कियास्थानीयों की मानें तो अगर नदी की तेज धारा कम नहीं हुई तो पूरा मकान नदी की धारा में विलीन हो जायेगा. मकान नदी की धारा में धंसने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना के बाद तहसीलदार मयंक मिश्रा, एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घर के सभी सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया. यही नहीं आस-पास के मकानों में रह रहे लोगों को भी सतर्क कर दिया गया है. तहसीलदार मयंक मिश्रा ने बताया कि नदी की तेज धारा में तीन मकान धंस गए हैं. एनडीआरएफ की मदद से सभी लोगों को मकान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. अन्य स्थानों पर भी मकान गिरने व धंसने की सूचना है. जहां राजस्व विभाग की टीमें पहुंच रही हैं.
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश से कई जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. बलरामपुर, अयोध्या, आजमगढ़ समेत कई जिलों में नदियां उफान पर है. पानी रिहायशी इलाकों में घुस रहा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन मुस्तैदी से लगा हुआ है. जिलाधिकारी से लेकर पुलिस तक, लोगों को अलर्ट कर रहे हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. बलरामपुर में तो बाढ़ ने पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाढ़, प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे भी कर चुके हैं. उन्होंने बाढ़ से होने वाले नुकसान के लिए मुआवजे की घोषणा भी की है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Azamgarh news, Flood, UP floods, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 16, 2022, 14:25 IST
Source link
Speaker says trying to ensure Oppn in JPC on ‘tainted’ PM, ministers bill
GUWAHATI: Lok Sabha Speaker Om Birla on Monday said he was making efforts to ensure that the Joint…
