Sports

ind vs pak Mohammad Shami Siraj and Shardul Thakur join team india in Brisbane | IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, टीम से जुड़े ये 3 धाकड़ खिलाड़ी



IND vs PAK, T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर धमाकेदार मुकाबले के लिए तैयार है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में दोनों टीमों के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेला जाएगा. इस बड़े मुकाबले के लिए टीम इंडिया ब्रिसबेन पहुंच गई है. ब्रिसबेन पहुंचते ही टीम इंडिया में 3 और खिलाड़ी शामिल हो गए हैं. ये तीनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. 
टीम इंडिया से जुड़े ये 3 धाकड़ खिलाड़ी
टीम इंडिया को टूर्नामेंट से पहले ब्रिसबेन में ही दो वॉर्म अप मैच खेलने हैं. वहीं टीम इंडिया रविवार को गाबा में फुट स्ट्रेंथ के साथ पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेगी. इस प्रैक्टिस सेशन से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami), मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) टीम इंडिया में शामिल हो गए हैं. मोहम्मद शमी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे, वहीं मोहम्मद सिराज ने भी सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की जानकारी दी है. हालांकि शार्दुल ठाकुर के ब्रिसबेन पहुंचने का अपडेट नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द उनके पहुंचने की खबर आ जाएगी. 
#TeamIndia pic.twitter.com/HHof4Le3mP
— BCCI (@BCCI) October 15, 2022
चोटिल बुमराह की जगह मिला मौका 
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने इस टूर्नामेंट में चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह ली है. मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) साउथ अफ्रीका सीरीज के पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे, लेकिन अब वह पूरी तरह फिट होकर टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे थे. उन्होंने पिछले एक साल में टीम इंडिया के लिए एक भी टी20 मैच नहीं खेला है, हालांकि आईपीएल 2022 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. 
स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल 
मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल  किया गया है. टीम इंडिया को जरूरत पड़ने पर इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी को भी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में खेलने का मौका मिल सकता है. 
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top