Uttar Pradesh

RSS की चार दिवसीय बैठक आज से प्रयागराज में, जनसंख्या नियंत्रण समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा



हाइलाइट्सआरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी की चार दिवसीय बैठक आज से जनसंख्या नियंत्रण समेत तमाम मुद्दों पर होगी चर्चा आरएसएस चीफ मोहन भगवत 12 अक्टूबर को ही पहुंच चुके है प्रयागराज प्रयागराज. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की चार दिवसीय बैठक रविवार 16 अक्टूबर से संगम नगरी प्रयागराज में होने जा रही है. गौहनिया स्थित जयपुरिया स्कूल के वात्सल्य परिसर में चार दिवसीय बैठक आयोजित होगी, बैठक का उद्घाटन रविवार 16 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे. बैठक में 4 दिनों तक संघ के सभी प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में विजयदशमी के पर्व पर संघ के प्रधान कार्यालय नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जिन मुद्दों को अपने उद्बोधन में उठाया था उन सभी विषयों पर चार दिवसीय बैठक में चर्चा होगी. समाज में मातृभाषा में शिक्षा को बढ़ावा दिया जाने, देश में जनसंख्या असंतुलन, महिला सहभाग को बढ़ाए जाने सहित समाज के सभी वर्गों से संवाद स्थापित करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिए जाने जैसे विषयों पर बैठक में चर्चा होगी. हर दिन की बैठक में 4 से 5 सत्र आयोजित किए जाएंगे.
इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत सामाजिक समरसता व देश के मौजूदा हालातों पर भी चर्चा करेंगे. इसके साथ ही संघ के वर्ष 2025 में होने वाले शताब्दी वर्ष को लेकर भी लोगों को एकजुट करने की कवायद पर मंथन करेंगे. चार दिवसीय बैठक में संघ कार्य के विस्तार का वृतांत लिए जाने के साथ ही देश में वर्तमान में चल रहे समसामयिक विषयों पर भी चर्चा होगी. बैठक में संघ के वर्षभर के कार्यों की समीक्षा संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे. प्रयागराज में होने वाली संघ की इस अहम बैठक से 2024 में केंद्र की सरकार बनाने को लेकर भी रणनीति तय कर दी जाएगी.
19 अक्टूबर को मीडिया को संबोधित करेंगे भागवतसंघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ सुनील आंबेकर के मुताबिक संघ की स्थापना के 2025 में 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसके लिए निश्चित कार्य विस्तार की योजना बनी है. संघ का कार्य मौजूदा समय में 55 स्थानों पर चल रहा है. मार्च 2021 से 2024 तक एक लाख स्थानों पर संघ कार्य पहुंचे इसकी विस्तृत योजना बनी है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी संघ शिक्षा वर्ग 14 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच नागपुर में आयोजित किया जाएगा. जिसमें 750 शिक्षार्थी शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा है कि 19 अक्टूबर को चार दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक समाप्त होने के बाद सरकार्यवाह मीडिया को संबोधित कर बैठक के प्रमुख निर्णयों के बारे में जानकारी देंगे.
प्रयागराज में 11 दिनों के प्रवास पर हैं मोहन भागवतगौरतलब है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत पहली बार प्रयागराज में 11 दिनों के प्रवास पर हैं. 19 अक्टूबर को बैठक के बाद भी संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रयागराज में रहेंगे. उसके बाद 20 अक्टूबर को सभी प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक और अखिल भारतीय अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे. जबकि 21 अक्टूबर को सभी क्षेत्र प्रचारकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर विमर्श करेंगे. 22 अक्टूबर की सुबह अखिल भारतीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद संगम नगरी से विदा लेंगे. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत बुधवार 12 अक्टूबर शाम 6 बजकर 10 मिनट पर गौहनिया स्थित जयपुरिया स्कूल परिसर पहुंच चुके हैं. इस बैठक में देश भर के 45 प्रांतों के 378 पदाधिकारी जुट रहे हैं.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक को लेकर गौहनिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और पीएसी के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है. संघ प्रमुख मोहन भागवत के प्रवास के चलते त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mohan bhagwat, Prayagraj News, RSSFIRST PUBLISHED : October 16, 2022, 07:03 IST



Source link

You Missed

Delhi HC calls Yamuna pollution a ‘shocking state of affairs’, forms panel to fast-track industrial cleanup
Top StoriesNov 23, 2025

दिल्ली हाई कोर्ट ने यमुना प्रदूषण को ‘शॉकिंग स्टेट ऑफ अफेयर्स’ बताया, औद्योगिक सफाई को तेज करने के लिए पैनल बनाया

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने शनिवार को यमुना नदी की प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों को “चौंकाने वाली…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

अयोध्या के संत सीतारामदास महाराज ने मौलाना अरशद मदनी के बयान पर कहा – मुसलमान सड़कों पर नमाज अदा करता है, वहां सारी मस्जिदें तोड़ देना चाहिए।

मौलाना अरशद मदनी के बयान पर अयोध्या के संतों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष…

Revanth and Naidu Among Top Leaders Attending Sri Sathya Sai Centenary Celebrations
Top StoriesNov 23, 2025

रेवंत और नायडू जैसे शीर्ष नेताओं के बीच स्वामी श्री सत्य साई की शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए

श्री सत्य साई बाबा के शताब्दी समारोह का आयोजन पुट्टपर्थी के हिल व्यू ऑडिटोरियम में एक भव्य तरीके…

BJP protest admissions at Vaishno Devi medical college in Reasi as 42 of 50 MBBS seats go to Muslim students
Top StoriesNov 23, 2025

भाजपा ने रियासी में वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में प्रदर्शन किया क्योंकि 50 में से 42 एमबीबीएस सीटें मुस्लिम छात्रों को मिली

जम्मू-कश्मीर के श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (एसएमवीडीआईएमई) में प्रवेश के मुद्दे पर विवाद बढ़ता…

Scroll to Top