Uttar Pradesh

RSS की चार दिवसीय बैठक आज से प्रयागराज में, जनसंख्या नियंत्रण समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा



हाइलाइट्सआरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी की चार दिवसीय बैठक आज से जनसंख्या नियंत्रण समेत तमाम मुद्दों पर होगी चर्चा आरएसएस चीफ मोहन भगवत 12 अक्टूबर को ही पहुंच चुके है प्रयागराज प्रयागराज. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मंडल की चार दिवसीय बैठक रविवार 16 अक्टूबर से संगम नगरी प्रयागराज में होने जा रही है. गौहनिया स्थित जयपुरिया स्कूल के वात्सल्य परिसर में चार दिवसीय बैठक आयोजित होगी, बैठक का उद्घाटन रविवार 16 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे. बैठक में 4 दिनों तक संघ के सभी प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इस बैठक में विजयदशमी के पर्व पर संघ के प्रधान कार्यालय नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जिन मुद्दों को अपने उद्बोधन में उठाया था उन सभी विषयों पर चार दिवसीय बैठक में चर्चा होगी. समाज में मातृभाषा में शिक्षा को बढ़ावा दिया जाने, देश में जनसंख्या असंतुलन, महिला सहभाग को बढ़ाए जाने सहित समाज के सभी वर्गों से संवाद स्थापित करने और सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिए जाने जैसे विषयों पर बैठक में चर्चा होगी. हर दिन की बैठक में 4 से 5 सत्र आयोजित किए जाएंगे.
इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत सामाजिक समरसता व देश के मौजूदा हालातों पर भी चर्चा करेंगे. इसके साथ ही संघ के वर्ष 2025 में होने वाले शताब्दी वर्ष को लेकर भी लोगों को एकजुट करने की कवायद पर मंथन करेंगे. चार दिवसीय बैठक में संघ कार्य के विस्तार का वृतांत लिए जाने के साथ ही देश में वर्तमान में चल रहे समसामयिक विषयों पर भी चर्चा होगी. बैठक में संघ के वर्षभर के कार्यों की समीक्षा संघ प्रमुख मोहन भागवत करेंगे. प्रयागराज में होने वाली संघ की इस अहम बैठक से 2024 में केंद्र की सरकार बनाने को लेकर भी रणनीति तय कर दी जाएगी.
19 अक्टूबर को मीडिया को संबोधित करेंगे भागवतसंघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ सुनील आंबेकर के मुताबिक संघ की स्थापना के 2025 में 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इसके लिए निश्चित कार्य विस्तार की योजना बनी है. संघ का कार्य मौजूदा समय में 55 स्थानों पर चल रहा है. मार्च 2021 से 2024 तक एक लाख स्थानों पर संघ कार्य पहुंचे इसकी विस्तृत योजना बनी है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी संघ शिक्षा वर्ग 14 नवंबर से 8 दिसंबर के बीच नागपुर में आयोजित किया जाएगा. जिसमें 750 शिक्षार्थी शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा है कि 19 अक्टूबर को चार दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक समाप्त होने के बाद सरकार्यवाह मीडिया को संबोधित कर बैठक के प्रमुख निर्णयों के बारे में जानकारी देंगे.
प्रयागराज में 11 दिनों के प्रवास पर हैं मोहन भागवतगौरतलब है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत पहली बार प्रयागराज में 11 दिनों के प्रवास पर हैं. 19 अक्टूबर को बैठक के बाद भी संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रयागराज में रहेंगे. उसके बाद 20 अक्टूबर को सभी प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक और अखिल भारतीय अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे. जबकि 21 अक्टूबर को सभी क्षेत्र प्रचारकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर विमर्श करेंगे. 22 अक्टूबर की सुबह अखिल भारतीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद संगम नगरी से विदा लेंगे. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत बुधवार 12 अक्टूबर शाम 6 बजकर 10 मिनट पर गौहनिया स्थित जयपुरिया स्कूल परिसर पहुंच चुके हैं. इस बैठक में देश भर के 45 प्रांतों के 378 पदाधिकारी जुट रहे हैं.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक को लेकर गौहनिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस और पीएसी के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है. संघ प्रमुख मोहन भागवत के प्रवास के चलते त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Mohan bhagwat, Prayagraj News, RSSFIRST PUBLISHED : October 16, 2022, 07:03 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top