Indian Team T20 World Cup 2022: भारतीय टीम ने अपना एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप खिताब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था, तब से ही टीम इंडिया इस ट्रॉफी से दूर है. इस बार भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने से पहले ही भारत के कई स्टार प्लेयर्स बाहर हो चुके हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा की चिंता बढ़ गई हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में.
बाहर हो चुके हैं ये 3 खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ICC टी20 वर्ल्ड कप में जाने वाले प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से भारत को ज्यादा नुकसान हो रहा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान जैसे देश अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को विश्वकप के मैदान में उतारने के लिए तैयार हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (पीठ में फ्रैक्चर), दीपक चाहर (पीठ और कूल्हे के जोड़ की समस्या) और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (घुटने की सर्जरी से उबरने) को चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा. रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात पर चिंता व्यक्त की है.
बुमराह के बिना खेलेगी भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता है, यह देखते हुए कि वह कप्तान रोहित शर्मा के पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं, चाहे वह टी20, वनडे, टेस्ट या मुंबई इंडियंस के लिए IPL हो. भारतीय टीम बुमराह के बिना टी20 विश्व कप में उतरेगी. घायल जसप्रीत बुमराह के बिना भारत के लिए यह लड़ाई चुनौती बन सकती है. बुमराह को चोट ऐसे समय लगी जब भारत टी20 विश्व कप की तैयारियों के अंतिम चरण में था और इसने सेलेक्टर्स के पास बहुत कम समय बचा था.
इस खिलाड़ी को अचानक मिला मौका
जसप्रीत बुमराह के बदले टीम में आए अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के पास अपना प्रदर्शन दिखाने का शानदार मौका है. वहीं, भारत के शीर्ष ऑलराउंडरों में से एक रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी घुटने की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. दो प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति भारतीय गेंदबाजी विभाग को कमजोर कर सकती है.
दीपक चाहर भी हुए बाहर
भारत को एक और चोट का सामना करना पड़ा. दीपक चाहर (Deepak Chahar) जो 15 सदस्यीय टीम में बुमराह की जगह लेने के लिए रिजर्व और सबसे आगे थे, हाल ही में चोट के कारण बाहर हो गए हैं. दीपक चाहर कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग करने में फेमस खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. भुवनेश्वर कुमार की डेथ ओवरों की गेंदबाजी की आलोचना की जा रही है और विशेषज्ञ तीन स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को लेने के तर्क पर सवाल उठा रहे हैं.
(इनपुट: आईएएनएस)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…