Sports

Soumya Sarkar Shoriful Islam enter Bangladesh T20 World Cup 2022 squad replace Saifuddin and Sabbir Rahman | T20 World Cup 2022: T20 वर्ल्ड कप में अचानक मिली इन 2 प्लेयर्स को जगह, आखिरकार खुल गई सोई हुई किस्मत



T20 World Cup 2022: क्रिकेट के महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है. इसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी कर ली है. अब बांग्लादेश टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए तगड़ी चाल चली है. उन्होंने टीम में दो स्टार खिलाड़ियों की एंट्री करवाई है. ये खिलाड़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बांग्लादेश ने एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है.
इस खिलाड़ियों को मिली जगह 
बांग्लादेश ने मोहम्मद सैफुद्दीन और शब्बीर रहमान की जगह सौम्य सरकार और शरीफुल इस्लाम को टी20 विश्व कप टीम में शामिल किया है. ये चारों खिलाड़ी न्यूजीलैंड में हुई त्रिकोणीय टी20 सीरीज का हिस्सा थे, जिसमें पाकिस्तान तीसरी टीम थी। सौम्य और शरीफुल ने इन दोनों के मुकाबले इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. अब सैफुद्दीन और शब्बीर न्यूजीलैंड से वापस घर लौटेंगे. 
प्रदर्शन से किया प्रभावित 
सौम्य सरकार ने दो पारियों में 23 और चार रन बनाए थे, लेकिन ये तकनीकी सलाहकार श्रीधरन श्रीराम, टीम निदेशक खालेद महमूद और कप्तान शाकिब अल हसन को प्रभावित करने के लिए काफी था. इससे पहले पिछले टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद सौम्य को टीम से बाहर होना पड़ा था. उन्होंने पिछले बीपीएल सीजन में 110 के स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए थे. 
ये खिलाड़ी बनेगा मुस्तफिजुर का बॉलिंग पार्टनर 
बांग्लादेश ने मोहम्मद सैफुद्दीन के रूप में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर को भी बाहर किया है, जिन्होंने एशिया कप से ही निराश किया है. अब शरीफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान के साथ बांग्लादेश के मुख्य तेज गेंदबाज रहेंगे. बांग्लादेश को 17 अक्तूबर को अफगानिस्तान और 19 अक्तूबर को दक्षिण अफ्ऱीका से अभ्यास मैचों में भिड़ना है. विश्व कप में उनका पहला पहला मुकाबला 24 अक्तूबर को है. 
(इनपुट: आईएएनएस)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

23 मीटर गहराई, 20 एस्केलेटर और 4 गेट, ऐसा है मेरठ का बेगमपुला स्टेशन, नमो भारत और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी

मेरठ: वेस्ट यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र में देश की पहली रीजनल रैपिड…

Scroll to Top