जौनपुर. यूपी के जौनपुर के युवक को गाजियाबाद की युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई. व्हाट्सऐप के जरिये बातें शुरू हुईं. प्यार परवान चढ़ा और परिवार की मर्जी के खिलाफ युवती गाजियाबाद से जौनपुर चली आई. यहां पहले कोर्ट मैरिज की, फिर मंदिर में भी शादी रचाई. लेकिन शादी के 4 महीने के अंदर ही इश्क का बुखार उतर गया और मामला थाने जा पहुंचा. युवती ने युवक के साथ उसके पूरे परिवार पर धोखा देने समेत कई आरोपों में थाने में केस दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक बदलापुर नगर पंचायत के भालुआही गांव निवासी दिलीप कुमार सिंह की फेसबुक पर गाजियाबाद निवासी वर्षा माहेश्वरी से दोस्ती हुई थी. पहले चैटिंग होती रही, फिर दोनों ने एक दूसरे का नंबर लिया और व्हाट्सएप पर बातें होने लगीं. बात करते- करते प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. लेकिन शादी के 4 महीने के अंदर ही मामला अब बदलापुर थाना पहुंच गया.
बताया जा रहा है कि परिवार की मर्जी के खिलाफ वर्षा जौनपुर पहुंची और दोनों ने 30 मई 2022 को कोर्ट मैरिज कर ली. बाद में मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से भी शादी की. युवती के अनुसार इसी बीच पिछले महीने भाई के निधन की खबर मिली तो वह पति और ससुरालवालों की सहमति से 4 सितम्बर को मायके चली गई. युवती ने बताया कि खुद उसके पति उसे लखनऊ से रोडवेज बस पर बिठाया. लेकिन मायके जाने के बाद पति ने उसका मोबाइल नम्बर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया. पति के भाई उसकी मां को फोन कर धमकियां देने लगा.
युवती के मुताबिक वह ससुराल लौटी तो पति घर पर नहीं मिले और परिवारवालों ने घर में घुसने नहीं दिया. प्यार में धोखा खाई वर्षा ने बदलापुर थाने में जाकर शिकायत की. पुलिस ने युवती की तहरीर पर पति, सास, ससुर, ननद, ननदोई और देवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया. वहीं इस बाबत बदलापुर थानेदार योगेन्द सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई मामला थाने में नहीं आया है. ना ही कोई मामला दर्ज कराया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Jaunpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 15, 2022, 22:42 IST
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…