Rohit Sharma Press Conference: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत 16 अक्टूबर से राउंड 1 मैचों से होने जा रही है और 12 का आगाज 22 अक्टूबर से होगा. इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई बड़े बयान दिए. इस दौरान उन्होंने एक चोटिल खिलाड़ी का बचाव करते हुए चौंकान वाला जवाब भी दिया.
रोहित ने दिया चौंकाने वाला बयान
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कमर में चोट के चलते इस टूर्नामेंट में टीम का हिस्सा नहीं हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बुमराह की चोट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘जहां तक बुमराह की बात है तो उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. आप चोटों के बारे में कुछ नहीं कर सकते. हमने एक्सपर्ट से बात की. वर्ल्ड कप महत्वपूर्ण है, लेकिन उनका करियर अधिक महत्वपूर्ण है. वह 27-28 साल के हैं, हम जोखिम नहीं उठा सकते. उनमें काफी क्रिकेट बाकी है. हमें उनकी कमी खलेगी.’
मोहम्मद शमी पर कही ये बात
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मोहम्मद शमी के लिए कहा, ‘मोहम्मद शमी की बात है तो वह कोरोना की चपेट में आ गए थे. वह अपने घर पर थे, तब हमने उन्हें एनसीए बुलाया. उन्होंने वहां कड़ी मेहनत की. भारतीय टीम कल ब्रिस्बेन पहुंचेगी. वह टीम के साथ अभ्यास करेंगे. शमी के साथ सब कुछ अच्छा चल रहा है. हमने खिलाड़ियों को मैनेज करने की काफी कोशिश की है, लेकिन दुर्भाग्य से चोटें खेल का हिस्सा हैं. इसलिए हमारा फोकस बेंच तैयार करने पर था. हम युवा गेंदबाजों को मौका देना चाहते थे.’
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…