Sports

Big Bash League David warner may lead team in next season cricket australia thinking on review | Big Bash League: इस दिग्गज की 4 साल बाद खुलेगी किस्मत, ऑस्ट्रेलिया में सीधे मिलेगी टीम की कप्तानी!



David Warner in BBL: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर को अब सीधे एक टीम की कमान सौंपी जा सकती है. वह बिग बैश लीग (Big Bash League-2023) के आगामी सीजन में कप्तानी संभाल सकते हैं. साल 2018 में बॉल टैंपरिंग के चलते वॉर्नर पर एक साल के लिए बैन लगाया गया था. वह हालांकि टीम में तो लौटे लेकिन उन्हें कप्तानी कभी किसी टीम की नहीं मिल पाई. अब वह फिर से नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे.
सिडनी टीम की मिल सकती है कमान
वॉर्नर दिसंबर में बिग बैश लीग में कप्तानी कर सकते हैं चूंकि देश का क्रिकेट बोर्ड अपनी आचार संहिता की समीक्षा पर सोच रहा है. मौजूदा नियमों के तहत एक बार प्रतिबंध स्वीकार होने पर खिलाड़ियों को उसकी समीक्षा का अधिकार नहीं रहता. वॉर्नर को 2018 के गेंद से छेड़खानी मामले में कप्तानी से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया गया था. क्रिकेट बोर्ड अब इसकी समीक्षा करने की सोच रहा है जिससे वॉर्नर बीबीएल में भविष्य में सिडनी थंडर्स की कप्तानी कर सकते हैं.
वॉर्नर को रखना होगा अपना पक्ष
सीए ने एक बयान में कहा, ‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड की आज बैठक हुई. इसमें दीर्घकालिन प्रतिबंधों को लेकर आचार संहिता में बदलाव पर भी बात की गई.’ प्रतिबंध हटवाने के लिए वॉर्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आचार संहिता कमिश्नर के सामने अपना पक्ष रखना होगा.
ट्रिपल सेंचुरी है वॉर्नर के नाम
इसी महीने की 27 तारीख को 36 साल के होने जा रहे डेविड वॉर्नर ने अभी तक 96 टेस्ट, 138 वनडे और 95 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक तक जड़ा है. वह इस लंबे फॉर्मेट में कुल 7817 रन बनाए हैं जबकि वनडे में उनके नाम कुल 5799 रन हैं. टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में वॉर्नर ने कुल 2850 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 24 अर्धशतक शामिल हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 7, 2025

पीतल की ज्वेलरी से ट्रॉफी तक…. जानिए कौन से उत्पाद हैं सबसे हिट, देश-विदेश में लोगों को बेहद पसंद

मुरादाबाद पीतल के बड़े पैमाने पर कारोबार के लिए जाना जाता है. यहां के पीतल के उत्पाद देश-विदेश…

“No Regulator Can Or Should Substitute For Boardroom Judgements” Says RBI Governor.
Top StoriesNov 7, 2025

कोई भी नियामक बोर्ड रूम के निर्णयों की जगह नहीं ले सकता है और नहीं भी लेनी चाहिए: आरबीआई के गवर्नर ने कहा।

मुंबई: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय बैंक आज एक…

Hindustan Aeronautics inks pact with General Electric for supply of 113 engines for LCA Mk1A fighter jets
Top StoriesNov 7, 2025

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने जेनरल इलेक्ट्रिक के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं लिए लिए 113 इंजनों की आपूर्ति के लिए LCA Mk1A लड़ाकू विमानों के लिए

नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना में लड़ाकू विमानों की संख्या में कमी के बारे में चिंताओं के बीच,…

Scroll to Top