Indian Team Mohammed Shami: सेलेक्टर्स ने चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को भारतीय टीम में शामिल कर लिया है. जबकि एक और स्टार खिलाड़ी बुमराह की जगह पाने का बड़ा दावेदार था. इस खिलाड़ी को टीम में ना चुनकर सेलेक्टर्स ने इस प्लेयर का दिल तोड़ दिया है. ये प्लेयर बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहा था. आइए जानते हैं, इस खिलाड़ी के बारे में.
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
जसप्रीत बुमराह की जगह लेने के शार्दुल ठाकुर बड़े दावेदार थे, लेकिन उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं है. सेलेक्टर्स ने उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों में रखा है. शार्दुल कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर हैं. वह मुश्किल परिस्थितियों में टीम इंडिया के काम आए हैं. उन्होंने अपने छोटे से करियर में सभी को प्रभावित किया है. मैदान पर उनकी फुर्ती देखते ही बनती है. वह भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में बिल्कुल फिट बैठते हैं.
मिडिल ऑर्डर में कर सकते थे कमाल
शार्दुल ठाकुर ने निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए कई आतिशी पारियां खेली हैं. वहीं, गेंदबाजी में भी उनका कोई सानी नहीं है. जब भी कप्तान को विकेट की आवश्यकता होती है. वह शार्दुल ठाकुर का नंबर घुमा देते हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे पर शानदार कमाल का प्रदर्शन किया था.
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट खेले हैं, लेकिन इंजरी की वजह से वह किसी भी फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 8 टेस्ट मैचों में 27 विकेट, 27 वनडे मैचों में 39 विकेट और 25 टी20 मैचों में 33 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, तीनों ही फॉर्मेट में कुल मिलाकर उन्होंने 400 से ज्यादा से रन बनाए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
aaj ka Mesh rashifal 31 January 2026 horoscope | today aries horoscope | love career business | आज का मेष राशिफल, 31 जनवरी 2026
Last Updated:January 31, 2026, 00:13 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 31 January 2026 : आज शिशिर ऋतु माष माघ…

