Uttar Pradesh

सरकार Zomato नहीं चला रही, जो घर तक खाना पहुंचाएगी: बाढ़ पीड़‍ितों से बोले अंबेडकर नगर के DM



हाइलाइट्स अंबेडकर नगर में इस समय घाघरा उफान पर है और विकराल रूप धारण कर लिया है.अब लोगों के घरों भी बाढ़ का पानी घुसने से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.अंबेडकर नगर: उत्‍तर प्रदेश में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने गए अंबेडकर नगर के जिला अधिकारी (डीएम) का एक बेतुका बयान सामने आया है. वायरल हुए वीडियो में डीएम कह रहे हैं कि हम जोमाटो सीरीज नहीं चला रहे हैं कि घर तक खाना पहुंचाएंगे. मदद लेनी है तो बाढ़ चौकी तक आना ही होगा. इसीलिए बाढ़ चौकी स्थापित की जाती है और सरकार जोमाटो नहीं चला रही है.
अंबेडकर नगर में इस समय घाघरा उफान पर है और उसने विकराल रूप धारण कर लिया है. बाढ़ का पानी अब गांवों में पहुंच गया है और घरों में घुस गया है. जिससे लोगों को बाढ़ चौकियों और राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. प्रशासन भी बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए लग गया है. बाढ़ चौकियां और राहत शिविर स्थापित कर आवश्यक वस्तुओं को पहुंचा रहा है.
जिले की दो तहसील टांडा और आलापुर के गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. बाढ़ से पहले फसलें प्रभावित हुईं. उसके बाद ज्यों ज्यों घाघरा का जल स्तर बढ़ रहा है पानी गांवों में पहुंच गया है. अब लोगों के घरों भी बाढ़ का पानी घुसने से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों को अपने और परिवार के साथ पशुओं की चिंता भी सता रही है. अपने खाने की व्यवस्था करें या फिर जानवरों के चारे की. यह यक्ष प्रश्न बन कर उनके सामने खड़ा हो गया है. वर्तमान के साथ भविष्य की भी चिंता सता रही है. लोग घरों की छत पर रह रहे हैं. पूरी गृहस्थी छोड़कर राहत कैंप में जाना भी आसान नहीं है. बाढ़ का विकराल रूप लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोग भयभीत हैं. टांडा में गांव के साथ साथ शहर में भी पानी पहुंच गया है.
घाघरा के बढ़े जलस्तर से गांवों में पानी घुसने के बाद प्रशासन भी सतर्क हुआ है. बाढ़ चौकियां और राहत शिविर स्थापित कर लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. डीएम, एडीएम, एसडीएम से लेकर राजस्व विभाग की टीम लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. टांडा क्षेत्र के डीएम राहत सामग्री दवा आदि पहुंचाने का दावा कर रहे हैं. डीएम अवसनपुर और महरीपुर गांव में पहुंचे और बताया कि कुछ घरों में पानी घुस गया है. 3 से 4 फुट तक पानी घुस गया है. बाढ़ से घिरे लोगों से अपील की जा रही है कि वे बाढ़ चौकियों पर आ जाएं. यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं. मेडिकल कैंप भी लगाया गया है और रिलीफ किट भी बांटी जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ambedkar Nagar News, UP news, ZomatoFIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 16:55 IST



Source link

You Missed

SC rules arrested persons must be told reasons in writing, in a language they understand
Top StoriesNov 7, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि गिरफ्तार व्यक्तियों को लिखित रूप में और उनकी समझी जाने वाली भाषा में कारण बताए जाने की अनिवार्यता है।

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय में आरोपित व्यक्तियों के अधिकारों का समर्थन करते…

Amit Shah targets RJD and Congress at Bihar rallies, predicts ‘massive majority’ for NDA
Top StoriesNov 7, 2025

बिहार में रैलियों में अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधा, एनडीए के लिए ‘बड़ी बहुमत’ का अनुमान लगाया

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों में मतदान हुआ, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Scroll to Top