Uttar Pradesh

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा , BMW और कंटेनर की टक्कर में 4 की मौत, बिहार के रहने वाले थे 3 लोग



सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर में शुक्रवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया. दरअसल एक बीएमडबल्यू (BMW) कार और कंटेनर की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में BMW सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस कार्यवाही में जुट गई है. तीनों मृतक बिहार के बताए जा रहे हैं, वहीं एक की जानकारी अभी नहीं मिल पायी है. दरअसल यह मामला है कि हलियापुर थानाक्षेत्र का जहां पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 83 पर कुछ दिनों पहले तेज बारिश के चलते सड़क धंस गई थी. आनन-फानन सड़क को दुरुस्त तो करवा दिया गया था. लेकिन, सड़क खराब होने के चलते यहां गाड़ियों का आवागमन एक ही तरफ से कर दिया गया था.
आज दोपहर अहमगढ़ की तरफ से एक बीएमडबल्यू (BMW) कार लखनऊ की ओर जा रही थी. उसी दरम्यान दूसरी तरफ से एक कंटेनर तेज रफ्तार में चला आ रहा था. माइल स्टोन 83.75 पर इन दोनों गाड़ियों को भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बीएमडबल्यू कार सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं चार चार मौतों की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को बाहर निकलवाया गया.
बीएमडबल्यू कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UK 01C 0006 बताया जा रहा है. वहीं जिस कंटेनर की टक्कर हुई है उसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UP 21 CN 3021 है. फिलहाल पुलिस गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के आधार पर मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है. वहीं घटना की जानकारी लगते ही डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की माने तो BMW सवार मृतक बिहार के हैं. उनमें से किसी एक से बात हो पाई है. उसी आधार पर अन्य की शिनाख्त की जा रही है. उनके परिजनों को सूचित कर दिया है. साथ ही यूपीडा के अधिकारियों को जांच सौप रिपोर्ट तलब की गई है.
मृतकों का नाम व पता
1. आनंद प्रकाश 35वर्ष डॉ निर्मल सिंह,निवासी डेहरी आनसून,जिला बिहार
2. अखिलेश सिंह 35 वर्ष पुत्र अज्ञात, निवासी औरंगाबाद बिहार
3. दीपक कुमार 37 वर्ष पुत्र अज्ञात, निवासी औरंगाबाद, बिहार
4. नाम पता अज्ञात
BMW कार मालिक जिंदल पब्लिक स्कूल, ताली रिवनी,मझानी, रानी खेत अल्मोड़ाकंटेनर मालिक नाम व पता
कयूम (पुत्र अयूब,निवासी मोहल्ला मनिहारन ,नियर राजा मस्जिद,थाना भोजपुर,मुरादाबाद)
घटना के बाद मौके पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, एसपी सोमेन वर्मा ,एसडीएम बल्दीराय बंदना पांडे ,सीओ राजाराम चौधरी,ओपीडा के सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह,थाना बल्दीराय,थाना हलियापुर, थाना धनपतगंज सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Road accident, Sultanpur news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 22:05 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top