Sports

IND vs PAK asif ali injury in tri series final vs new zealand before t20 world cup 2022 pakistan india| IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले ही पाकिस्तान की ताकत हुई आधी! ये घातक खिलाड़ी हुआ चोटिल



India vs Pakistan T20 World Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मुकाबला खेला जाना है. फैंस इस मैच को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही पाकिस्तानी टीम को तगड़ा झटका लगा है. उसका एक स्टार प्लेयर चोटिल हो गया है. 
पाकिस्तानी टीम की बढ़ीं मुश्किलें 
पाकिस्तान के स्टार प्लेयर आसिफ अली न्यूजीलैंड के खिलाफ Tri Series के फाइनल में खेलते हुए चोटिल हो गए हैं. इससे पाकिस्तानी टीम की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर पहले से ही कमजोर है ऐसे में कप्तान बाबर आजम की टेंशन बढ़ गई है. फील्डिंग करते समय आसिफ अली का घुटना चोटिल हो गया और वह दर्द से कराहते हुए मैदान पर ही लेट गए. इसके बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में ले जाया गया. 
इस तरह हुए चोटिल 
फाइनल मैच में जब न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग कर रही थी. तब पारी के तीसरे ओवर में पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद वसीम जूनियर गेंदबाजी कर रहे थे. तब डेवोन कॉन्वे ने उन पर बड़ा स्ट्रोक लगाया, जिसे रोकने के लिए आसिफ अली ने डाइव लगाई और वह अपना घुटना चोटिल करना बैठे. 
पाकिस्तान ने जीती ट्राई सीरीज 
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्राई सीरीज अपने नाम कर ली है. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को जीतने के लिए 163 रनों का टारगेट दिया, जिसे पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद नवाज ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने 22 गेंदों में 38 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया. भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

मैं साजिश का शिकार हूं, माफिया ने रचा प्लान…, 100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में बोले निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला

उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के आरोप में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली…

32% of candidates in Bihar Phase 1 polls face criminal cases; Left parties top list
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के चरण 1 चुनावों में 32% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेफ्ट पार्टियों ने सबसे अधिक सूची बनाई है।

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 6 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच लगभग 32% प्रत्याशी ने खुद…

Scroll to Top