शाश्वत सिंह/झांसी. उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड अपने खनिजों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है.यहां की जमीन में कई ऐसे खनिज पाए जाते हैं जो दुनिया में शायद ही कहीं और मिलते हो. पिछले कुछ सालों में झांसी में खुदाई के दौरान कई विशेष पत्थर और खनिज मिले हैं. इन सभी खनिजों और पत्थरों को संग्रहित कर एक म्यूजियम बनाया गया है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के भू-गर्भ विज्ञान (Geology) विभाग में इस म्यूजियम को तैयार किया गया है. यहां बुंदेलखंड समेत अन्य स्थलों पर मिले सभी पत्थरों और खनिजों को प्रदर्शित किया गया है. इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा तैयारियां भी की जा रही हैं.बुंदेलखंड के खनिजों को किया गया प्रदर्शितभू-गर्भ विज्ञान विभाग के प्रो एससी भट्ट ने बताया कि इस म्यूजियम में वह सभी खनिज रखे गए हैं जो बुंदेलखंड क्षेत्र में पाए गए हैं.यहां 2.5 अरब से लेकर 3.5 अरब तक पुराने पत्थर पाए गए हैं. इसके अलावा देश के विभिन्न हिस्सों में मिले खनिजों और पत्थरों को भी इस म्यूजियम में रखा गया है. इसके साथ ही समुद्र तल के नीचे पाई जाने वाली फॉसिल को भी यहां प्रदर्शित किया गया है. इन सभी खनिजों और पत्थरों को देखने के साथ ही युवा चाहें तो इन पर शोध भी कर सकते हैं.विश्वविद्यालय परिसर में बना है म्यूजियमप्रो एससी भट्ट ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में बना यह म्यूजियम सुबह 10 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा. जो भी इस म्यूजियम में आना चाहता है वह विभागाध्यक्ष की अनुमति के साथ आ सकता है. म्यूजियम में प्रवेश पूरी तरह से निःशुल्क है. म्यूजियम में जाने के लिए तथा इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए प्रो एसपी सिंह से 9450071334 और प्रो एससी भट्ट से 9450040154 पर संपर्क कर सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 18:27 IST
Source link
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़े आतंकवादी साजिश को नाकाम कर दिया, दो राज्यों में छापेमारी के दौरान 2900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की।
जांच के दौरान, पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें अरिफ निसार दर अलIAS सहिल, निवासी नौगम,…

