Team India For T20 World Cup 2022: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खिताब जीतने के लिए एक बड़ी चाल चली है. उन्होंने टीम इंडिया में टीम इंडिया में दो खतरनाक गेंदबाजों को स्टैंडबाई के रूप में शामिल किया है. ये खिलाड़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में.
इन खिलाड़ियों की करवाई एंट्री
सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को रिजर्व खिलाड़ियों में जगह दी है. ये खिलाड़ी कातिलाना गेंदबाजी में माहिर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में इन प्लेयर्स ने कमाल का खेल दिखाया था. इनके स्टैंडबाई में आने से टीम इंडिया की ताकत दोगुनी हो गई है.
शानदार फॉर्म में हैं Mohammed Siraj
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों में 5 विकेट हासिल किए थे. उनका खतरनाक प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें ‘मैन ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड दिया गया. सिराज जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. पारी की शुरुआत में वह बेहतरीन गेंदबाजी करने के लिए फेमस हैं.
टीम के लिए हो सकते हैं फायदेमंद
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की लाइन और लेंथ बहुत ही सटीक साबित होती है. टी20 क्रिकेट में उनके चार ओवर हार और जीत का अंतर तय करते हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 40 विकेट, 11 वनडे मैचों में 16 विकेट और 6 टी20 मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं.
मैच का बदलने की है काबिलियत
स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर हैं. पिछले कुछ समय से उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है. फील्डिंग में भी वह बड़े महारथी हैं. गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में वह टीम इंडिया के लिए हिट खिलाड़ी हैं. उन्होंने भारत की तरफ से 24 टी20 मैचों में 33 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, 24 वनडे मैचों में 35 विकेट हासिल किए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

