Uttar Pradesh

यूपीः फतेहपुर में खेतों की रखवाली करने गए किसान की चापड़ से हत्या, परिजनों ने किया हंगामा



फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में गंगा कछार की जमीन के विवाद में गुरुवार की रात किसान की चापड़ से काटकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. किसान की निर्मम हत्या की खबर के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजनों ने हंगामा किया. एसपी ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना हथगाम थाना क्षेत्र के सेनीपुर गांव की है. एएसपी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में किसान राम आसरे यादव की चापड़ से हमलाकर हत्या कर दी गई. पीड़ित परिजनों के तहरीर के पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की तफ्तीश की जा रही है.जानकारी के अनुसार, हथगाम थाना इलाके के मधवापुर गांव के रहने वाले 55 वर्षीय राम आसरे यादव का खेत गंगा किनारे सेनीपुर गांव में हैं. गुरुवार की शाम को राम आसरे यादव रखवाली करने खेत पर गए हुए थे. रात करीब आठ बजे जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया. दूसरे पक्ष के लोगों ने चापड़ से किसान राम आसरे यादव पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद छिवलहा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन पंचनामा भरे ही शव को कब्जे में लेकर चलने लगे तो परिजन भड़क उठे.पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजन हंगामा करने लगे। जिसके बाद एसपी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और नाराज परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. एएसपी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि हथगाम थाना क्षेत्र के सेनीपुर गांव में जमीनी विवाद में किसान राम आसरे यादव की चापड़ से हमलाकर हत्या कर दी गई. पीड़ित परिजनों के तहरीर के पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर घटना की तफ्तीश की जा रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : October 14, 2022, 11:31 IST



Source link

You Missed

Four farmers die by suicide in past 15 days as unseasonal rains ruin crops in Saurashtra
Top StoriesNov 11, 2025

पिछले 15 दिनों में सौराष्ट्र में अनseasonal बारिश से फसलें नष्ट होने के कारण चार किसान आत्महत्या कर लेते हैं।

भानवाड़ तालुका के द्वारिका जिले में 37 वर्षीय कारसनभाई वावनोटिया की भी ऐसी ही दुःखद परिस्थितियों का सामना…

Residents of 3 AP Villages Risk Lives to Cross Stream on Makeshift Log Bridge
Top StoriesNov 11, 2025

अंधकारमयी पहाड़ी क्षेत्र में तीन गांवों के निवासी जोखिम भरे तरीके से पुल बनाकर नदी पार करते हैं।

विशाखापट्टनम: लगभग एक दशक से अर्धपुरम, तुम्मलपलेम और मुनगाला पेलेम के आदिवासी परिवारों को बाहरी दुनिया से कटा…

Scroll to Top