Shaheen Shah Afridi in T20 World Cup: पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन शाह अफरीदी इस साल जुलाई के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई मैच नहीं खेले हैं. टी20 फॉर्मेट में वह पाकिस्तान के लिए अप्रैल में आखिरी बार पाकिस्तान के लिए खेलते दिखे थे. चोट के कारण उन्हें मैदान से दूर होना पड़ा. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम में शामिल किया. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने आगामी वैश्विक टूर्नामेंट में रमीज के खेलने पर अपडेट दिया है.
17 अक्टूबर को खेल सकते हैं प्रैक्टिस मैच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के अगुआ शाहीन शाह अफरीदी आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 90 प्रतिशत तैयार हैं. हालांकि उनकी उपलब्धता ऑस्ट्रेलिया में दो अभ्यास मैचों में उनके प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. 22 वर्षीय अफरीदी घुटने की चोट से उबरने के बाद शनिवार को ऑस्ट्रेलिया में राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे. वह 17 और 19 अक्टूबर को क्रमशः इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैचों में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
90 प्रतिशत तैयार
रमीज ने आगे कहा, ‘मेरी उनसे (शाहीन) बात हुई और हम डॉक्टर के भी संपर्क में हैं. हमें जो फीडबैक मिला है, उसके अनुसार वह 90 प्रतिशत तैयार हैं. घुटने की चोट नाजुक होती है और हमें अभ्यास मैचों के बाद यह देखना होगा कि उन्हें किसी तरह की परेशानी महसूस तो नहीं हो रही है. उसने कहा है कि वह तैयार हैं और मुझे लगता है कि हम भी तैयार हैं..’ पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत के खिलाफ खेलना है.
भारत के खिलाफ बन सकते हैं खतरा
शाहीन का अभी तो भारत के खिलाफ खेलना तय ही माना जा रहा है. अगर वह मैच फिट हो जाते हैं तो टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की पिचें तेज गेंदबाजी के मुफीद मानी जाती हैं. शाहीन के पास वैरिएशन भी है, ऐसे में वह भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. शाहीन ने अभी तक 40 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 47 विकेट लिए हैं. इसके अलावा टेस्ट में 99 और वनडे में 62 विकेट झटके हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
                विमान टिकट की बुकिंग के 48 घंटे के भीतर रद्द करें, कोई शुल्क नहीं
भारतीय उड्डयन नियंत्रण प्राधिकरण (डीजीसीए) ने यह स्पष्ट किया है कि विमानों को आगे के यात्रा के लिए…

