Sports

indian team may win t20 world cup 2022 in rohit sharma captaincy virat kohli arshdeep singh rahul hardik pandya | Team India: कप्तानी में Rohit Sharma कर सकते हैं करिश्मा, 5 वजहों से भारत का T20 वर्ल्ड कप जीतना तय!



Indian Team For T20 World Cup: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी खिताब साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. तब से टीम इंडिया इस ट्रॉफी से दूर है. लेकिन इस बार कहानी बदली हुई नजर आ रही है और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. इसके 5 अहम कारण हैं. आइए नजर डालते हैं, उनके ऊपर.
1. रोहित शर्मा जैसा कप्तान
भारतीय टीम के पास रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसा स्टार कप्तान है, जो मुश्किल परिस्थितियों में भी बड़े फैसले लेता है. वहीं, रोहित शर्मा के पास टी20 क्रिकेट में अपार अनुभव है. उनकी कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में 5 बार खिताब जीता है. वह गेंदबाजी में अच्छे तरीके से बदलाव करते हैं और DRS लेने के बड़े महारथी हो चुके हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अभी तक 35 टी20 मैच अपने नाम कर चुकी है. 
2. अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी 
पिछले कुछ समय से डेथ ओवर्स में टीम इंडिया की गेंदबाजी सबसे बड़ी समस्या रही है. लेकिन टीम के पास अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) खूंखार गेंदबाज मौजूद है, जो विरोधी टीम को बिल्कुल संभलने का मौका नहीं देता है. ये प्लेयर जल्दी ही अपना ओवर पूरा कर लेते है और काफी किफातयी साबित होता है. 
3. नंबर तीन पर है विराट जैसा बल्लेबाज 
पिछले एक दशक से टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर विराट कोहली (Virat Kohli) सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बनकर उभरे हैं. उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. एशिया कप 2022 में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक लगाया और फॉर्म में वापसी की है.  
4. फॉर्म में है हार्दिक जैसा ऑलराउंडर
टीम इंडिया के पास हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के रूप में खतरनाक ऑलराउंडर्स मौजूद हैं. अक्षर पटेल को चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह भारतीय टीम में मौका मिला था. उन्होंने मिले मौके को पूरी तरह से भुनाया. साउथ अफ्रीका सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 8 विकेट हासिल किए और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं, आईपीएल 2022 के बाद से ही हार्दिक पांड्या भी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं. वह गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों ही डिपार्टमेंट में टीम इंडिया के लिए फिट बैठते हैं.
5.  भारतीय के पास हैं खतरनाक बल्लेबाज
भारतीय टीम की बल्लेबाजी सारी दुनिया में सबसे मजबूत मानी जाती है. टीम इंडिया के पास रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) जैसे खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में मौजूद है, वहीं, टीम इंडिया के पास मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत जैसे घातक खिलाड़ी मौजूद हैं, जो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने के लिए फेमस हैं. गेम को फिनिश करने के लिए टीम के पास दिनेश कार्तिक जैसा स्टार खिलाड़ी है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Rajnath Singh asserts NDA's commitment to make India 'corruption free' during Bihar poll campaign
Top StoriesNov 7, 2025

राजनाथ सिंह ने बिहार चुनाव अभियान के दौरान कहा कि एनडीए भारत को ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

केसरिया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को एनडीए के नेतृत्व में भारत को “भ्रष्टाचार मुक्त” बनाने के…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

दुग्ध उत्पादन के लिए टिप्स : नवंबर में बोई जाने वाली यह घास… गाय-भैंसों का दूध तुरंत बढ़ा देगी! दोमट मिट्टी में तुरंत करें बुवाई

बरसीम दुधारू पशुओं के लिए पौष्टिक और रसीला चारा होता है. इसके पौधे में शुष्क पदार्थ की पाचनशीलता…

Scroll to Top